• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-10-30 19:17:06    
चीन मध्य-पूर्व शांति प्रक्रिया को बढ़ावा देने में अपनी रचनात्मक भूमिका निभाता रहेगा

cri
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू चेन छाओ ने 30 अक्तूबर को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन मध्य-पूर्व शांति प्रक्रिया को बढ़ावा देने में अपनी रचनात्मक भूमिका निभाता रहेगा।

श्री ल्यू चेन छाओ ने संवाददाताओं के प्रश्नों के उत्तर में कहा कि चीन हमेशा से मध्य-पूर्व शांति प्रक्रिया का समर्थन करता है और लम्बे समय से वार्ता को बढ़ावा देने का काम सक्रिय रूप से कर रहा है। चीन ने इस पर गौर किया है कि वर्तमान में मध्य-पूर्व स्थिति में नई प्रगति हुईं है। चीन संबंधित देशों के साथ मिलकर मध्य-पूर्व शांति प्रक्रिया को बढ़ावा देने के लिए समझदारी बढायेगा।

चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ के निमंत्रण पर जोर्डन के शाह अब्दुलाह बिन हुसैन 29 अक्तूबर से 1 नवंबर तक चीन की राजकीय यात्रा पर हैं। इस पर श्री ल्यू चेन छाओ ने कहा कि हाल के वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में चीन और जोर्डन के बीच मैत्रीपूर्ण सहयोग संबंध सुचारू रूप से विकसित हो रहा है। जोर्डन के शाह ने कई बार चीन की यात्रा की है। चीन की आशा है कि ऐसी यात्रा के जरिए विभिन्न क्षेत्रों में जोर्डन के साथ सहयोग को बढ़ावा दिया जाएगा, जिनमें आपसी राजनीतिक विश्वास और आपसी लाभ पर आधारित आर्थिक सहयोग शामिल हैं। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देशों के नेता मध्य-पूर्व शांति प्रक्रिया पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।