चीन के विदेशमंत्री श्री यांग च्ये ची ने 20 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन मध्य पूर्व की समस्या का समाधान करने में सक्रिय भूमिका अदा करने को तैयार है।
श्री यांग च्ये ची ने यात्रा पर आईं इज़रायल की प्रथम उप प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री सुश्री लिवनी के साथ वार्ता करते समय उक्त बात कही। उन्होंने कहा कि चीन फिलिस्तीन और इज़रायल दोनों पक्षों के फिलिस्तीन की अंतिम हैसियत समेत संबंधित समस्याओं पर वार्ता करने का समर्थन करता है। चीन को आशा है कि अंत में फिलिस्तीन और इज़रायल दोनों देश शांति प्राप्त कर सकेंगे। उन्हों ने कहा कि चीन इज़रायल के साथ दोनों देशों के बीच सहयोग मजबूत करने के लिए कोशिश करने को तैयार है।
श्री लिवनी ने कहा कि इज़रायल एक चीन की नीति पर कायम है। इज़रायल चीन के साथ आर्थिक, तकनीकी व सांस्कृतिक आदि क्षेत्रों में सहयोग मजबूत करने को तैयार है। उन्होंने चीन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मामलों व मध्य पूर्व समस्या में निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका की प्रशंसा की।
उसी दिन चीन के प्रधानमंत्री श्री वन चा पाओ ने भी सुश्री लिवनी से भेंट की।
|