• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-10-30 19:12:21    
यह सर्वविदित है कि चीन ने सूडान दारफुर समस्या पर रचनात्मक भूमिका अदा की है

cri
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येन छाओ ने 30 तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन द्वारा सूडान की दारफुर समस्या में अदा की गयी रचनात्मक भूमिका सर्वविदित है। इस समस्या को लेकर कुछ राजनीतिज्ञों व सांसदों ने चीन का आरोप लगाया है , वह गैर जिम्मेदाराना है।

यह पूछे जाने पर कि हाल में कुछ ब्रिटिश सांसदों ने चीन से दारफुर समस्या की जिम्मेदारी उठाने की मांग की, श्री ल्यू च्येन छाओ ने बलपूर्वक कहा कि दारफुर समस्या पर चीन रचनात्मक व जिम्मेदाराना रुख अपनाता है। इस सवाल पर कुछ राजनीतिज्ञों व सांसदों के आरोप गैरजिम्मेदाराना है।उन्होंने चीन की करनी को नजरअंदाज किया है, जिस के प्रति चीन ने खेद प्रकट किया।

श्री ल्यू च्येन छाओ ने कहा कि दारफुर सवाल अभी भी बहुत कठिन स्थिति में है। चीन का मानना है कि संयुक्त राष्ट्र संघ और अफ्रीकी संघ के प्रयासों का भरपूर्ण समर्थन किया जाना चाहिए और वार्ता के जरिये दारफुर समस्या का राजनीतिक समाधान किया जाना चाहिए।