|
|
(GMT+08:00)
2007-10-30 19:09:26
|
समान वक्तव्य को अमल लाने के दूसरे चरण की कार्यवाही
cri
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येन छाओ ने 30 तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन आशा करता है कि समान वक्तव्य को अमल लाने के दूसरे चरण की कार्यवाही के समान दस्तावेज को मूर्त रूप दिया जाएगा।
श्री ल्यू च्येन छाओ ने परिचय देते समय बताया कि अमरीकी सहायक विदेश मंत्री श्री हिल निकट भविष्य में पेइचिंग की यात्रा करेंगे। चीनी विदेश मंत्रालय के अधिकारी उन के साथ कोरियाई प्रायद्वीप की नाभिकीय समस्या तथा छह पक्षीय वार्ता की प्रक्रिया, अगले चरण के कार्य आदि पर संपर्क करेंगे। श्री ल्यू च्येन छाओ ने कहा कि हाल में कोरियाई प्रायद्वीप की नाभिकीय समस्या तथा छह पक्षीय वार्ता में संपन्न सहमति आगे बढ़ायी जा रही है। चीन यह भी आशा करता है कि संबंधित विभिन्न पक्ष इस रास्ते पर छह पक्षीय वार्ता की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे और कोरियाई प्रायद्वीप को नाभिकीय हथियारों से मुक्त क्षेत्र बनाने तथा संबंधित देशों के संबंधों के सामान्यीकरण के लक्ष्य को साकार करने की कोशिश करेंगे।
|
|
|