|
ललिताः चाइना रेडियो इन्टरनेशनल के आप की पसंद कार्यक्रम सुनने वाले सभी श्रोताओं को ललिता का प्यार भरा नमस्कार।
राकेशः राकेश का भी सभी श्रोताओं को प्यार भरा नमस्कार। तो हम हाजिर हैं आप की पसंद के गीतों के साथ।
ललिताः तो आएं कार्यक्रम की शुरुआत करें इस गीत से।
ललिताः यह गीत था फिल्म "मर्डर" से और इसे गाया था कुणाल गंजावाला ने, और संगीतबद्ध किया था अनु मलिक ने।
राकेशः और इसे सुनने की फरमाइश की थी, मोजाहिद पुर, पूरबटोला भागलपुर से मोहम्मद खालिद अन्सारी, ताहिर अन्सारी, शमीम नवाब, कादिर, जोवेद और आलम।
ललिताः और कबीरपुर, भागलपुर से मुन्ना खान मुन्ना, तारा बेगम, आजम अकेला, शबनम और शहजादे ने।
|