• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-10-29 15:55:37    
चीनी शहरों में कृषि उपजों के थोक बाजार निगरानी में है

cri

चीनी कृषि मंत्री श्री सुन जंग-छाई ने 26 तारीख को पूर्वी चीन के शानतुंग प्रांत के वईफांग शहर में कहा कि इस समय चीन के 670 से अधिक बड़े व मझौले शहरों में कृर्षि उपजों के थोक बाजार सब के सब कृषि विभागों के निगरानी-दायरे में लाए गए हैं।

उन्हों ने कहा कि इन कृषि उपजों के थोक बाजारों में मापदंडों से परे जाने वाली वस्तुओं को बताने वाली व्यवस्था और पशु व इन से बने वाले उत्पादों की गुणवत्ता की सुरक्षा की प्रबंधन-व्यवस्था कायम हुई है।इस तरह कृषि उपजों की गुणवत्ता की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है।

श्री सुन जंग-छाई ने यह भी कहा कि कि निगरानी को सख्त बनाने से चीनी कृषि उपजों की गुणवत्ता कुछ कदर उन्नत हुई है।कुछ समय पहले देश के प्रमुख थोक बाजारों की निगरानी के आधार पर यह पता चला है कि 94 प्रतिशत सब्जियां कीट-नाशकों संबंधी जांच में पूरी तरह सुरक्षित है और जलीय उपजों का इस तरह का प्रतिशत 95 है।