• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-10-28 19:10:27    
तिब्बत चीन और दक्षिण एशिया के बीच व्यापारिक आवाजाही का महत्वपूर्ण पुल

cri

छिंगहाई तिब्बत रेल मार्ग का यातायात शुरू होने और चीन व भारत के बीच नाथुरा दर्रे के सीमांत व्यापार मार्ग की बहाली की जाने के चलते तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की क्षेत्रीय श्रेष्ठता नज़र आ रही है । वह चीन और दक्षिण एशियाई देशों व क्षेत्रों के बीच व्यापारिक आवाजाही का महत्वपूर्ण पुल बन रहा है ।

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के सांख्यकी ब्यूरो के आंकड़ों से पता चला है कि इस वर्ष के जनवरी से सितम्बर तक तिब्बत में विदेश व्यापार का आयात निर्यात 25 करोड़ अमरीकी डालर से अधिक है , जो गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 28 प्रतिशत बढ़ा ।

वर्तमान में तिब्बत के भीतर सीमांत व्यापार बाज़ारों में चीन, नेपाल व भारत के सीमांत क्षेत्र में स्थित फूलान कांउटी के सीमांत व्यापार बाज़ार, चीन व भारत के नाथुरा दर्रे के सीमांत व्यापार मार्ग के पास स्थित यातुंग सीमांत व्यापार बाज़ार और चीन व नेपाल के सीमांत क्षेत्र स्थित न्येलामू सीमांत व्यापार बाज़ार शामिल हैं , जहां चीनी, भारतीय व नेपाली व्यापारी क्रियाशील रहे हैं और सीमांत व्यापार व पर्यटन का जोरदार विकास नज़र आ रहा है ।