2 से 6 नवम्बर तक चीनी प्रधानमंत्री श्री वन च्या पाओ उज़बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में होने वाले शांघाई सहयोग संगठन के छठे प्रधानमंत्री अधिवेशन में भाग लेंगे , और उज़बेकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, बेलारूस और रूस की औपचारिक यात्रा करेंगे । मौके पर वे 12वीं नियमित चीन-रूस प्रधानमंत्री बैठक में भाग लेंगे और मास्को में होने वाले चीन-वर्ष के समापन समारोह में भी भाग लेंगे।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू चैन चाओ ने उक्त खबर देते हुए कहा कि यात्रा के दौरान श्री वन च्या पाओ उक्त देशों के राज नेताओं के साथ द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने , विभिन्न क्षेत्रों में आपसी लाभ वाले सहयोग को गहराई में चलाने तथा समान दिलचस्पी वाले अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय सवालों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे ।
|