चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू जेन छाओ ने 25 तारीख को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीनी उपग्रह छांग अ नम्बर एक का सफल प्रक्षेपण अंतरिक्ष-अनुसंधान में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का एक नया प्रमुख प्रयास है।
24 तारीख को चीन के स्वनिर्मित चांद का चक्कर लगाने वाले प्रथम उपग्रह छांग अ नम्बर एक का प्रक्षेपण सफलतापूर्वक किया गया।इस के बारे में सवाल का जवाब देते हुए श्री ल्यू जेन छाओ ने कहा कि अंतरिक्ष मानव की समान संपत्ति है और इस का शांतिपूर्ण उद्देश्य के लिए प्रयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के सहयोग व समान कोशिशों से मानव अपने कल्याण के लिए अंतरिक्ष का बेहतर ढंग से प्रयोग करेगा।
|