• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Tuesday   Apr 29th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-10-25 10:22:29    
बड़े शिंगआन पर्वत का हरित मोती अल्शान पर्वत

cri

प्रिय मित्रो , आज के इस कार्यक्रम में हम आप को चीन के भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश के अल्शान पर्वत पर्यटन स्थल का दौरा करने ले चलते हैं । अल्शान पर्वत पर्यटन स्थल पूर्वी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश में स्थित है और वह बड़े शिंगआन पर्वत के हरित मोती के नाम से जाना जाता है । घने जंगलों , गर्म चश्मों , बर्फ , घास मैदानों , ज्वालामुखी खण्डहरों , नद नदियों व झीलों ने इस पर्वतीय क्षेत्र को अनौखा रूप दिया है। अल्शान पर्यटन स्थल की गाइड सुश्री छन हुंग य्वान ने इस का परिचय देते हुए कहा कि अल्शान का पूरा नाम है हलुनअल्शान। मंगोल भाषा में हलुन का अर्थ है गर्म और अलशान का अर्थ है पवित्र जल । इसलिये अल्शान पर्वत पर्यटन स्थल में पर्वत के बजाये गर्म चश्मे के लिए अधिक मशहूर है । अल्शान पर्यटन स्थल में कुल 76 चश्मे हैं । ऐसा गर्म चश्मा समूह विश्व में बहुत कम देखने को मिलता है ।

अल्शान गर्म चश्मे के बारे में एक सुंदर पौराणिक किवदंती आज भी प्रचलित है । कहा जाता है कि कई सौ साल पहले एक राजा को कोई गम्भीर बीमारी हो गयी और दिन ब दिन उस की हालत खराब होती गयी । ऐसी स्थिति में अचानक एक ज्ञानी भिक्षु ने राजमहल में प्रवेश किया और शाही चिकित्सक से राजा को नहाने के लिये अल्शान गर्म चश्मे पर ले जाने को कहा । यह बात सुनकर शाही चिकित्सक आदि लोग तुरंत ही बेहोश राजा को अल्शान ले गये और भिक्षु के निर्देशन में लगातार राजा को स्नान कराने में लग गये। इसी तरह स्नान कराते-कराते 14 वें दिन में प्रवेश करते ही बीमार राजा अचानक एकदम चंगा हो गया । तब से लेकर आज तक रोगी अपने इलाज के लिये अल्शान के गरम चश्मे पर आने लगे हैं ।

खैर , असल में अल्शान का गर्म चश्मा इस पौराणिक किवंदति जितना चमत्कृत है , पर फिर भी संबंधित विभाग के परीक्षण से पता चला है कि अल्शान के गर्म चश्मे में कांस्य व युरेनियम जैसे विविधतापूर्ण ट्रेस एलिमेंट सचमुच शारीरिक स्वास्थ्य के लिये फायदेमंद हैं । विशेषकर लकवा , जोड़ सूजन और कमर व पैर में दर्द के इलाज में इसे असरदार पाया गया है ।

अल्शान गर्म चश्मा म्युजियम अल्शान पर्यटन स्थल का सब से बड़ा गर्म चश्मा समूह है । इस म्युजियम के गेट के सामने खड़े होकर आप 5700 से अधिक वर्गमीटर विशाल म्युजियम में 37 गर्म चश्मे देख सकते हैं । एक सब से ऊंचे तापमान वाले चश्मे के पास हमारे गाइड वांग पिन ने परिचय देते हुए कहा

इस चश्मे का तापमान सभी 37 चश्मों में सब से अधिक है । यदि किसी को जोड़ सूजन और पैर व पांव में दर्द जैसी बीमारी लग जाए , तो वह यहां पर 21 या 22 दिन के उपचार में चंगा हो जाता है ।यह गर्म चश्मा शारीरिक स्वास्थ्य के लिये लाभदायक है ।

अल्शान गर्म चश्मे की विशेष उपचार क्षमता बहुत से देशी-विदेशी पर्यटकों को अपनी ओर खींच रही है । रुसी पर्यटक काटुशा ने अल्शान गर्म चश्मे की प्रशंसा में कहा कि मैंने मंचुली तेल व्यापार कम्पनी के तेल व रसायन पर्यटन विभाग से इस गर्म चश्मे के बारे में सुना था । रूस से यहां आने के लिये दो हजार से अधिक किलोमीटर लम्बा रास्ता तय करना पड़ता है , पर मैं पांच बार यहां आ चुकी हूं । मुझे लगता है कि चश्मे का पानी स्वास्थ्य के लिये फायदेमंद है , और गर्म चश्मे में स्नान करने से कई बड़े लाभ मिलते हैं । पिछले तीन सालों के प्रचार-प्रसार की वजह से अब यहां रूसियों की संख्या चीनियों से अधिक है।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040