वर्ष दो हज़ार पांच में चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवेश के लिए सुपर मार्केट कारोबार को प्रोत्साहन देने के लिए एक परियोजना शुरू की, इस के बाद से लेकर दो सालों की कोशिश से शहरों में साधारण लगने वाले सुपर मार्केट अब चीनी गांवों में प्रविष्ट हो गए हैं, जिस से किसानों को वास्तविक लाभ मिल रहा है ।
दक्षिण पूर्वी चीन के समुद्र तटीय प्रांत फूच्येन की श्येनयो कांउटी एक पहाड़ी क्षेत्र है, जहां युन्फङ नामक एक छोटा सा गांव है । पहले युन्फङ गांववासियों को रोज़मर्रा का सामान खरीदने के लिए साठ किलोमीटर दूर स्थित कांउटी में जाना पड़ता था । लेकिन आज स्थिति बदल गई है, गांव में एक सुपर मार्केट आ गया है, घर से बाहर जाकर थोड़ी ही देर में गांववासी आसानी से रोज़मर्रा की सामग्री खरीद सकते हैं ।
इस 150 वर्गमीटर के सुपर मार्केट में पानी, शराब, मेवे, फल और इलेक्ट्रोनिक चीज़ें आदि सब कुछ मिलता है । मार्केट में चीज़ें खरीदने वाले गांववासी यांग शी छाई ने कहा"यहां की चीज़ों के दाम ही सस्ते नहीं हैं, ब्लकि इन की गुणवत्ता भी अच्छी है । अब अगर हम कुछ खरीदना चाहते हैं, तो यहीं आते हैं ।"
अब चीन के विभिन्न शहरों में सुपर मार्केटों की संख्या बहुत ज्यादा हो गई है । लेकिन गांव में सुपर मार्केट में चीज़ें खरीदना इधर के दो सालों की ही बात है । गांव के इन सुपर मार्केटों का प्रबंधन सुपर मार्केट कारोबार करता है । इस के विकास से गांवों में फुटकर बिक्री का जाल बनेगा। अनेक गांव में सुपर मार्केट गांववासियों की मांग के अनुसार पूर्व ऑर्डर लेने तथा सामान को घर तक पहुंचाने की सेवा प्रदान करते हैं । रोज़मर्रा की आवश्यक चीज़ों के अलावा अनेक सुपर मार्केट किसानों की मांग के अनुसार विशेष सेवा भी प्रदान करते हैं, मसलन कृषि उत्पादन की सामग्री बेचना और किसानों के सलाह मशविरे के लिए कृषि विशेषज्ञों को निमंत्रित करना आदि।
चीनी गांवों में ऐसा परिवर्तन इस कारण आ पाया है कि चीन सरकार ने एक बाज़ार परियोजना लागू की, जिस का मकसद है ज्यादा से ज्यादा किसान अपने घर के पास अच्छी गुणवत्ता वाली आवश्यक चीज़ें खरीद सकें। चीन में इसे ग्रामीण बाज़ार परियोजना कहा जाता है । चीनी वाणिज्य मंत्री श्री बो शी लाई ने इस परियोजना की जानकारी देते हुए कहा"इस परियोजना से किसान अपनी ज़रुरत की चीज़ें खरीद सकते हैं, और साथ ही चीन में उपभोग का विस्तार किया जा सकता है । इस परियोजना के तहत अब समूचे चीन में कुल एक लाख 60 हज़ार सुपर मार्केटों की स्थापना हो गई है। चालू वर्ष में यह संख्या बढ़कर दो लाख 50 हज़ार पहुंच जाएगी और इस का दायरा देश की 75 प्रतिशत कांउटियों तक फैल जाएगा। गत वर्ष इस परियोजना से किसानों की उपभोग क्षमता साठ अरब य्वान बढ़ी है, अनुमान है कि चालू वर्ष में यह 85 अरब य्वान कर पहुंचेगी ।"
लम्बे अर्से तक चीन के ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की आय का स्तर कम रहा है, यह गांव में किसानों के उपभोग स्तर में उन्नति के रास्ते में प्रमुख बाधा है । गांववासियों के जीवन स्तर को उन्नत करने के लिए चीन सरकार ने कृषि कर को रद्द कर दिया है, गांवों में मार्ग, पेय जल, बिजली जाल और दूर संचार आदि बुनियादी संस्थापनों के निर्माण पर जोर दिया है , इस के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, संस्कृति और स्वास्थ्य आदि सामाजिक कार्यों में ज्यादा धनराशि लगाई है। सरकार द्वारा उठाए गए इन कदमों से चीनी किसानों की खरीदारी शक्ति बढ़ी है।
वर्तमान में गांवों में सुपर मार्केट कारोबारों के सामने मौजूद सब से बड़ा सवाल मुनाफ़े का सवाल है । आंकड़ों से पता चला है कि समान पूंजी वाले सुपर मार्केट की तुलना में गांव के सुपर मार्केट में प्राप्त मुनाफ़ा शहरों का एक तिहाई है । बड़े व मध्यम श्रेणी के सुपर मार्केट कारोबारों के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी वाणिज्यिक संस्थापन कमज़ोर हैं और प्रबंधन में भी उच्च खर्चा होता है । ये सब गांवों में वाणिज्यिक केंद्र की स्थापना में मौजूद सवाल हैं ।
चीनी वाणिज्य मंत्री के सहायक श्री ह्वांग हाई ने वर्तमान में गांवों के सुपर मार्केट के विकास में मौजूद मुश्किलों की चर्चा में कहा"सब से बड़ी मुश्किल विकास का असंतुलन है । देश के पूर्वी क्षेत्र के गांवों की तुलना में पश्चिमी क्षेत्र के गांवों का विकास धीमा है । दूसरी बात यह है कि अब गांव में दुकान खोलने वाले कारोबार का पैमाना छोटा ही नहीं, शक्ति भी कमज़ोर है । तीसरा सवाल बिजली का दाम है । वाणिज्यिक प्रयोग वाली बिजली का दाम कृषि में प्रयोग होने वाली बिजली के दाम से ज्यादा है ।"
उक्त सवालों के समाधान के लिए चीन सरकार ने गांव में सुपर मार्केट के विकास के लिए केंद्रीय वित्त में से विशेष धनराशि लगाई है। वर्ष दो हज़ार पांच से लेकर अब तक चीनी केंद्रीय वित्त ने कुल 50 करोड़ य्वान की पूंजी लगाई है और चीनी राष्ट्रीय विकास बैंक ने भी दस अरब य्वान का विशेष कर्ज़ प्रदान किया है।
इस के साथ ही चीनी वाणिज्य मंत्रालय इस काम में जुटा हुआ है कि पहले से गांवों में मौजूद चीज़ों के आदान-प्रदान के जाल को ग्रामीण बाज़ार परियोजना से जोड़ेगा , जिस से नए किस्म का जाल बनाया जाएगा। सुपर मार्केट कारोबार इस जाल से प्रत्यक्ष तौर पर किसानों से अंडे व सब्ज़ियां खरीद सकेगा, आर्डर पर कृषि उत्पादन को प्रोत्साहन दे सकेगा और किसानों की आय को मज़बूत कर सकेगा ।
चालू वर्ष में ग्रामीण बाज़ार परियोजना के लागू किए जाने का तीसरा वर्ष है । संबंधित सूत्रों के अनुसार इस परियोजना को देश भर में ज्यादा कांउटियों में लागू किया जाएगा, योजनानुसार और एक लाख गांवों में सुपर मार्केटों की स्थापना की जाएगी, जिस में रासायनिक वस्तुओं, खाद्य पदार्थों तथा पारिवारिक इलेक्ट्रोनिक वस्तुओं के विकास को प्रधानता दी जाएगी।
|