चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू जेन छाओ ने 23 तारीख को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददता सम्मेलन में कहा कि चीन कोरियाई प्रायद्वीप की नाभिकीय समस्या पर जिम्मेदाराना ढंग से भूमिका अदा करता रहेगा।
चीन में कम्युनिस्ट पार्टी की नय़ी केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो के चुनाव के बाद कोरियाई प्रायद्वीप की नाभिकीय समस्या पर चीन की नीति बदलेगी या नहीं? इस प्रश्न के उत्तर में श्री ल्यू जेन छाओ ने कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप का नाभिकीय हथियारों से मुक्त होना चीन सरकार का प्रमुख मिशन है। चीन कोरियाई प्रायद्वीप समेत स्थायी शांति व समान समृद्धि वाली दुनिया के निर्माण को बढावा देने की कोशिश जारी रखेगा।।
|