• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-10-23 16:44:44    
सी आर आई के श्रोता चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं राष्ट्रीय कांग्रेस पर ध्यान देना जारी रखे हुए हैं

cri

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं कांग्रेस और 17वीं केन्द्रीय कमेटी की पहली पूर्ण बैठक समाप्त हो गई । चाइना रेडियो इंटरनेशनल के विश्व में फैले व्यापक श्रोता कांग्रेस की गतिविधि पर ध्यान देना जारी रखे हुए हैं । श्रोताओं ने पत्र आदि लिख कर विभिन्न तरीकों से कांग्रेस और चीन के भविष्य पर अपने दृष्टिकोणों को प्रकट किया है ।

सी आर आई ऊर्दू विभाग के विभिन्न श्रोता संघों ने हाल में इस विषय से संबंधित संघ की बैठकें की और 17वीं कांग्रेस से संबंधित स्थितियों का परिचय दिया । पाकिस्तान के मुजफ़्फर्रागर में स्थित मित्र श्रोता क्लब के अध्यक्ष श्री मुहम्मद इरशाद ने स्थानीय 5 बड़े श्रोता क्लबों के साथ 17वीं कांग्रेस की चर्चा करो शीर्षक बैठक आयोजित की, जिस में लगभग एक सौ लोग शामिल हुए । शोर्ट वेव श्रोता क्लब के अध्यक्ष श्री चोधरी नासिर ने बैठक में कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं कांग्रेस ने चीन का 2010 तक का विकास लक्ष्य निर्धारित किया है, उन्होंने विश्वास प्रकट किया कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में ये लक्ष्य पूरे किए जा सकेंगे, चीन का भविष्य दीप्तिमान है । बैठक में शामिल लोंगों ने कहा कि उन का विचार है कि चीन के विकास में 17वीं कांग्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका होगी । उन्होंने जोर देते हुए कहा कि चीन में सुधार और खुलेपन की नीति से हासिल उपलब्धि सिर्फ़ चीनी जनता के लिए नहीं विश्व के लिए भी लाभदायक रही है । चीन का सफल अनुभव पाकिस्तान समेत बहुत से विकासमान देशों को सीख दे सकता है ।

हाल में सी आर आई स्पैनिश विभाग के श्रोताओं ने भी पत्र लिख कर श्री हू चिन थाओ द्वारा 17वीं कांग्रेस में पेश की गयी रिपोर्ट का अत्यधिक ऊँचा मूल्यांकन किया ।ऊरूगुवे की श्रोता सुश्री नीबिया पाड्रोन ने पत्र में कहा कि महासचिव श्री हू चिन थाओ द्वारा पेश की गयी रिपोर्ट ने उन पर गहरी छाप डाली है, मुख्य तौर पर जनता के जीवन का सुधार करना , समाज का सामंजस्यपूर्ण विकास बढ़ाने में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी जनता की सेवा करने के सिद्धान्त का पूर्ण रुप से पालन करती दिखाई पड़ी है। पेरू के श्रोता श्री फ़ेलिबेर्टो ओर्टिज बोकार्टो ने कहा कि महासचिव श्री हु चिन थाओ की रिपोर्ट में पारिस्थितिक सभ्यता की स्थापना ने चीनी अर्थतंत्र और प्राकृतिक संसाधनों का समन्वित विकास करने के सवाल के समाधान का प्रारम्भ करना प्रकट हुआ है। य़ह सिर्फ़ चीन के सतत् विकास में ही लाभदायक नहीं है, विश्व के लिए और समस्त पारिस्थितिक पर्यावरण की रक्षा करने के लिए भी लाभदायक है ।