चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं राष्ट्रीय कांग्रेस 22 तारीख को पेइचिंग में संपन्न हुई।तब से देश के विभिन्न जगतों ने इस कांग्रेस की भावना के अध्ययन के लिए संगोष्ठियां बुलानी शुरू की है।
चीन के 8 जनवादी दलों में से एक जनवादी देश-निर्माण संघ ने 23 तारीख को एक संगोष्ठी बुलाई,जिस में राष्ट्रीय जन प्रतिनधि सभा की स्थाई समिति के उपाध्यक्ष,इस संघ की केंद्रीय कमेटी के अध्यक्ष श्री छंग सी-वई ने कहा कि चीनी जनवादी देश-निर्माण संघ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की बहुदलीय सहयोग व राजनीतिक सलाह-मशविरे की व्यवस्था के तहत देश के राजनीतिक मामलों में भाग लेने वाले एक दल के रूप में निश्चय ही कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं राष्ट्रीय कांग्रेस की भावना का गंभीरता से अध्ययन करेगा,लोकतांत्रिक निरीक्षण व राजनीतिक मामलों में हिस्सेदारी व उन पर राय-मशविरे के अपने कर्तव्य को बेहतर ढंग से निभाएगा,समाज और जनता के ख्याल वाले सवालों पर कम्युनिस्ट पार्टी के विभिन्न स्तरीय कमेटियों व सरकारों को व्यावहारिक रायें व सुझाव देगा और खुशहाल समाज के पूर्ण निर्माण में योगदान करेगा।
|