• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-10-22 18:37:11    
विदेशी राजनेताओं और मैत्रीपूर्ण पार्टी-नेताओ ने हू चिंग-थाओ को बधाई-संदेश भेजे

cri

कुछ देशों के राजनेताओं और राजनीतिक पारियों के नेताओं ने चीन के शीर्ष नेता श्री हू चिंग-थाओ को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव बनने पर बधाई देने के लिए संदेश भेजे हैं।

पाकिस्तान के राष्ट्रपति मुर्शरफ ने अपने बधाई-संदेश में पाक जनता की ओर से व्यक्तिगत तौर पर चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के सफल समापन पर बधाई दी और श्री हू चिंग-थो को भी पार्टी के नए नेतृत्वकारी समूह के नेता बनने पर बधाई दी।

मोडोवा की कम्युनिस्ट पार्टी के अध्यक्ष,राष्ट्रपति वोरोनिन ने अपने संदेश में कहा कि श्री हू चिंग-थाओ के फिर से पार्टी के महासचिव बनने,चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी में युवा सदस्य शामिल किए जाने और पार्टी की इस कांग्रेस में निश्चित नई कार्य-योजना से एक बार फिर चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की वैचारिक व सांगठनिक एकता जाहिर है।

नामीबिया के दक्षिण-पश्चिमी अफ्रीकी जन संगठन के अध्यक्ष श्री नुजोमा ने संदेश में कहा कि श्री हू चिंग-थाओ के पार्टी के महासचिव के पद पर बने रहे से चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और तमाम चीनी जनता का उन की असाधारण नेतृत्वकारी ताकत पर पूरा विश्वास जाहिर ही नहीं है,बल्कि उन के शासन-काल में किए गए कामों को बहुत सकारातमक जताया गया है।

पान युनानी सोश्लिस्ट आन्दोलन के अध्यक्ष,सोश्लिस्ट इंटरनेशनल के अध्यक्ष श्री पापानड्रिओ ने अपने बधाई-संदेश में कहा कि महान चीन 21वीं शताब्दी में एक बढती शक्ति बन रहा है।

अखिल फ्रांस कम्युनिस्ट पार्टी की महासचिव सुश्री बुफेट ने संदेश में श्री हू चिंग-थाओं और पूरी चीनी जनता को भारी कामयाबियां हासिल करने पर बधाई दी।

ब्राजिल की कम्युनिस्ट पार्टी के अध्यक्ष श्री राबेलो के संदेश में श्री हू चिंग-थाओ को पार्टी-महासचिव के पद पर फिर से आसीन होने पर हार्दिक बधाई दी गई है और शुभकामना भी प्रकट की गई है।चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की नए केंद्रीय कमेटी के सदस्यों,पोलित ब्यूरो के सदस्यों एवं पोलित ब्यूरो के स्थाई सदस्यों को भी इस संदेश में बधाई दी गई है।