चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं केंद्रीय कमेटी के 22 तारीख को पेइचिंग में हुए प्रथम पूर्णाधिवेशन में पार्टी के केंद्रीय सचिवालय व केंद्रीय फौजी आयोग के सदस्य तय किए गए हैं।
पार्टी के पोलित ब्यूरो की स्थाई समिति की नामजदगी के अनुसार केंद्रीय सचिवालय के सदस्यों की नामसूची पारित की गई,जिस के तहत शी चिंग-फिंग,ल्यू युन-शान,ली य्वान-छाओ,ह युंग,लिंग ची-ह्वा और वांग हु-निंग सचिवालय के सदस्य बने हैं।
पूर्णाधिवेशन में केंद्रीय फौजी आयोग के सदस्य भी निश्चित किए गए हैं।श्री हू चिंग-थाओ आयोग के अध्यक्ष,क्वो पो-श्युंग औऱ श्वी छाई-हो आयोग के उपाध्यक्ष चुने गए हैं।ल्यांग क्वांग-लिए,छन बिन-तह,ली ची-नाई,ल्याओ शी-लुंग,छांग वान-छ्वान, छिंग ची-य्वान,ऊ शंग-ली और श्वी छी-ल्यांग इस आयोग के सदस्य बने हैं।
|