• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-10-22 14:51:42    
कितना हंसी है यह जहां

cri

ललिताः चाइना रेडियो इंटरनेशल से आप सुन रहे हैं हिंदी गीत संगीत पर आधारित कार्यक्रम आप की पसंद। यह कार्यक्रम हर सप्ताहांत शनिवार भारतीय समयानुसार शाम को 6:45 बजे से 7:15 बजे तक और अगले दिन सुबह रविवार सुबह 8:45 बजे से 9:15 बजे तक प्रसारित किया जाता है। आप को हमारा कार्यक्रम कैसा लगता है, इस के बारे में और आप यदि अपनी पसंद का कोई गीत सुनना चाहते हैं तो उस के बारे में पत्र लिख कर हमें भेज सकते हैं। हम आप की फरमाइश पूरी करने की पूरी कोशिश करेंगे।

राकेशः जी हां। आप के पत्रों से, राय से हमें कार्यक्रम को और बेहतर बनाने का मौका मिलता है।

ललिताः एक और पत्र है मेरे पास इसे लिखा है रोहतक इंटरनेशनल रेडियो क्लब, रोहतक हरियाणा से श्री नरेश चावला ने। इन्होंने लिखा है कि 26 मई को प्रसारित आप की पसंद कार्यक्रम जोकि संगीतकार नौशाद पर आधारित था, इन्हें बहुत पसंद आया।

राकेशः कार्यक्रम आप को पसंद आया इस की हमें बहुत खुशी है।

ललिताः इन्होंने यह भी लिखा है कि कार्यक्रम की प्रस्तुति भी इन्हें बहुत अच्छी लगी और इन्होंने अच्छे कार्यक्रम पेश करने के लिए बधाई दी है।

राकेशः श्री नरेश चावला जी, बधाई देने के लिए आप का दिल से शुक्रिया। हमारी कोशिश रहेगी कि आंइदा भी आप को पसंद आने वाले कार्यक्रम हम पेश कर सकें और आप पत्र लिख कर अपनी राय से हमें अवगत कराते रहें। लीजिए सुनिए अपनी पसंद का यह गीत।

राकेशः यह गीत था फिल्म "हमसाया" से और इसे सुनना चाहा था हमारे इन श्रोताओं ने रॉयल लिस्नर्स क्लब ढोली सकरा मुजफ्फरपुर बिहार से जसीम अहमद, जुबैदा बेगम, सान्दा अहमद, सवा सुल्ताना और रौनक प्रवीन।