चीनी अखबार जन दैनिक के अनुसार वर्ष 2006 से अभी तक चीन में पानी की किफायत वाले समाज के निर्माण में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल हुई हैं , पानी के प्रयोग में ज्यादा बचत हुई है।
वर्ष 2006 में प्रति दस हजार यवान जी डी पी उत्पादन मूल्य के लिए 281 घन मीटर पानी का प्रयोग किया गया , जो वर्ष 2005 की तुलना में 7.6 प्रतिशत घट गया है । प्रति दस हजार यवान अतिरिक्त मूल्य के लिए पानी का प्रयोग भी 7.7 प्रतिशत कम हुआ है ।
पता चला है कि वर्ष 2006 से वर्ष 2010 तक चीन में पानी की किफायत वाले समाज का निर्माण करने का लक्ष्य और महत्वपूर्ण मुद्दा सब स्पष्ट हुए हैं । यानी चीन पानी की किफायत वाले समाज के अनुकूल कानूनी व्यवस्था कायम करेगा , महत्वपूर्ण क्षेत्रों और पहलुओं में पानी की किफायत का गौर करेगा , और पानी की किफायत संबंधी प्रबंधन पर जोर देगा ।
|