• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-10-22 09:37:04    
चीन में पानी की किफायत वाले समाज के निर्माण में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल

cri

चीनी अखबार जन दैनिक के अनुसार वर्ष 2006 से अभी तक चीन में पानी की किफायत वाले समाज के निर्माण में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल हुई हैं , पानी के प्रयोग में ज्यादा बचत हुई है।

वर्ष 2006 में प्रति दस हजार यवान जी डी पी उत्पादन मूल्य के लिए 281 घन मीटर पानी का प्रयोग किया गया , जो वर्ष 2005 की तुलना में 7.6 प्रतिशत घट गया है । प्रति दस हजार यवान अतिरिक्त मूल्य के लिए पानी का प्रयोग भी 7.7 प्रतिशत कम हुआ है ।

पता चला है कि वर्ष 2006 से वर्ष 2010 तक चीन में पानी की किफायत वाले समाज का निर्माण करने का लक्ष्य और महत्वपूर्ण मुद्दा सब स्पष्ट हुए हैं । यानी चीन पानी की किफायत वाले समाज के अनुकूल कानूनी व्यवस्था कायम करेगा , महत्वपूर्ण क्षेत्रों और पहलुओं में पानी की किफायत का गौर करेगा , और पानी की किफायत संबंधी प्रबंधन पर जोर देगा ।