चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं राष्ट्रीय कांग्रेस 21 तारीख को पेइचिंग समाप्त हुई । इधर के दिनों चीनी और विदेशी प्रेस माध्यमों का ध्यान इस कांग्रेस पर केंद्रीत रहा है ।
चीन के प्रमुख अखबार जन दैनिक ने 21 तारीख को अपने प्रमुख पृष्ठों पर चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं राष्ट्रीय कांग्रेस संबंधी रिपोर्टें प्रकाशित कीं । रिपोर्टों में कहा गया कि चीन के नागरिकों का आम विचार है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं राष्ट्रीय कांग्रेस की रिपोर्ट में समाजवादी सामंजस्यपूर्ण समाज के निर्माण का विचार पेश किया , जिससे नये युग में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के अथक प्रयासों का प्रतीक होता है और तमाम चीनी जनता की अभिलाषा भी जाहिर है ।
हजाकस्थान के प्रमुख अखबार लीटर ने अपने एक लेख में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं राष्ट्रीय कांग्रेस में पार्टी के भीतर जनवाद को बढ़ाने के सवाल पर समीक्षा करते हुए कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के पहले के नेताओं ने अपना प्रमुख ध्यान आर्थिक विकास पर रखा , पर वर्तमान नेतागण ने समाज के विभान वर्गों की एकता और समाज में अमीरों व गरीबों के बीच खाई को कम करने जैसे सवालों पर अधिक ध्यान दिया है ।
|