चीनी प्रमुख अखबार जन दैनिक 22 तारीख को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं राष्ट्रीय कांग्रेस को बधाई देने के लिए एक संपादकीय प्रकाशित करेगा ।
इस संपादकीय के अनुसार चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं राष्ट्रीय कांग्रेस चीन के रुपांतर व विकास के कुंजीभूत काल में आयोजित महत्वपूर्ण सभा है । महासचिव श्री हू चिन ताओ द्वारा कांग्रेस में दी गयी रिपोर्ट में रुपांतर व खुली नीति, समाजवादी आधुनिकीकरण तथा पूर्ण रूप से खुशहाल समाज के निर्माण का चतुर्मुखी बन्दोबस्त किया गया है । यह चीनी कम्युनिस्टों की आधुनिकीकरण, दुनिया और भविष्य से उन्मुख राजनीतिक घोषणा है ।
इस संपादकीय के अनुसार चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं राष्ट्रीय कांग्रेस ने इस बात पर जोर दिया है कि विकास के नये दौर में पूर्ण रूप से खुशहाल समाज का निर्माण करने , और चीनी विशेषता वाले समाजवाद का विकास करने के लिए वैज्ञानिक विकास की अवधारणा को कायम करना ही चाहिये । वैज्ञानिक विकास की अवधारणा, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की तीन पीढ़ियों के नेतृत्वकारी समूहों के विकास के बारे में महत्वपूर्ण विचारों का अनुसरण और विकास है और वह चीन में आर्थिक व सामाजिक विकास का महत्वपूर्ण मार्गदर्शन वाला सिद्धांत भी है ।
|