• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-10-20 16:45:03    
रसायन कारोबारों से आये कांग्रेस प्रतिनिधियों ने कहा कि पारिस्थितिकी सभ्यता पाना ऊर्जा कारोबारों की जिम्मेदारी है

cri

चीन की रयासन कारोबारों से आये चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रतिनिधि श्री ली रो फींग ने 19 तारीख को पेइचिंग में कहा कि 17वीं कांग्रेस की रिपोर्ट में पारिस्थितिकी सभ्यता का विचार प्रस्तुत किया गया है , जो नयी किस्म के औद्योगिक कारोबार का निर्माण करने के लिए यथार्थ व निर्देशक महत्व रखता है। ऊर्जा कारोबारों को मनुष्य व प्रकृति, कारोबार व समाज, ऊर्जा व पर्यावरण के समन्वित विकास पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।

17वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रेस केंद्र ने उसी दिन बुनियादी स्तरीय पार्टी शाखाओं का निर्माण व नयी परिस्थिति, नया मिशन शीषर्क पर सामूहिक साक्षात्कार करवाया । उत्तर पूर्वी चीन की फू श्वन तेल व रसायन कंपनी के बुनियादी स्तरीय प्रतिनिधि श्री ली रो फींग ने हमारे संवाददाता के सवाल का जवाब देते समय बताया कि पारिस्थितिकी सभ्यता को साकार करने के लिए चीन की ऊर्जा कारोबारों को स्वतंत्र सृजन की क्षमता मजबूत करनी चाहिए और हरित वृद्धि की विचारधारा की स्थापना करनी चाहिए। उन्होंने बलपूर्वक कहा कि पारिस्थितिकी सभ्यता की विचारधारा का कारोबार और समाज तक प्रसार किया जाना चाहिए, ताकि पूरे समाज में इसकी सहमति कायम हो सके। उन्होंने कहा कि राजकीय कारोबारों को राजनीतिक, आर्थिक व सामाजिक तीन कर्त्तव्य निभाने का प्रयास करना चाहिए और अपने कारोबार का अच्छी तरह संचालन करने के साथ साथ सामाजिक मूल्य पर भी ज्यादा ध्यान देना चाहिए।