पेइचिंग शहर के उप मेयर, पेइचिंग ऑलम्पिक आयोजन कमेटी के उपाध्यक्ष श्री ल्यू चिंग मिन ने 19 अक्तूबर को पेइचिंग में कहा कि वर्ष 2008 पेइचिंग ऑलंपियाड की सुरक्षा सुनिश्चित करने का काम जोर-शोर से किया जा रहा है।
यह बात श्री ल्यू चिंग मिन ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की सत्रहवीं राष्ट्रीय कांग्रेस के समाचार केंद्र द्वारा आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कही। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति की मांग के अनुसार चीन ने 2008 पेइचिंग ऑलंपियाड के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करने की विस्तृत योजना बनाई है और एक कारगर व बेरोकटोक राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चिता संचालन व्यवस्था की स्थापना की है, जिससे तुरंत कार्यवाही करने में लचीलापन आएगा और समय पर प्रतिक्रिया की जा सकेगी । इस के साथ संबंधित लोगों व विभागों ने ऑलंपियाड इतिहास में सुरक्षा सुनिश्चित करने के कामों का अनुभवों व सबकों का विस्तृत रूप से अध्ययन किया है और अंतर्राष्ट्रीय उन्नत तकनीक व कदम उठाए हैं।
|