• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-10-19 18:00:52    
चीन ने हरित ऑलंपियाड के वचन पर अमल करने में उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त की हैं

cri

पेइचिंग शहर के उप मेयर, पेइचिंग ऑलम्पिक आयोजन कमेटी के उपाध्यक्ष श्री ल्यू चिंग मिन ने 19 अक्तूबर को पेइचिंग में कहा कि चीन ने हरित ऑलंपियाड के वचन पर अमल करने के लिए कोशिश की है और इस में उल्लेखनीय उपलब्धियां भी प्राप्त हुई हैं।

यह बात श्री ल्यू चिंग मिन ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की सत्रहवीं राष्ट्रीय कांग्रेस के समाचार केंद्र द्वारा आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कही। उन्होंने कहा कि ऑलंपिक आयोजन में चीन सक्रिय रूप से हरित आलंपिक के सिद्धांत पर अमल कर रहा है। स्टेडियमों के निर्माण में हरित सामग्री का इस्तेमाल किया गया है , सहायता देने वाले उद्योगों पर पर्यावरण कानून विरोधी कार्यवाहियों की पाबंदी लगी है और खाद्य पदार्थों के पर्यावरण संरक्षण की गारंटी की जाएगी । इस के अलावा पेइचिंग के पर्यावरण संरक्षण कार्य में भी उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त हुई हैं । साफ व अनवरत ऊर्जा का उपयोग करने और प्रदूषण निकासी को कम करने के जरिए पेइचिंग की पारिस्थितिकी पर्यावरण की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।