पेइचिंग शहर के उप मेयर, पेइचिंग ऑलंपिक आयोजन कमेटी के उप कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री ल्यू चिंग मिन ने 19 तारीख को पेइचिंग में कहा कि वर्ष 2008 ऑलंपियाड की तैयारियों से पेइचिंग शहर के विकास को बहुत बढ़ावा मिला है ।
श्री ल्यू चिंग मिन ने उसी दिन चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं कांग्रेस के प्रेस केंद्र में संवाददाताओं से कहा कि ऑलंपिक की तैयारियों से विश्व में पेइचिंग शहर का खूब नाम हुआ है। इस से पेइचिंग का आर्थिक विकास बढ़ने के साथ-साथ इस शहर के वातावरण , यातायात और बुनियादी ढांचों में भी बहुत सुधार किया गया है । साथ ही ऑलंपिक की तैयारियों से समाज की सभ्यता को उन्नत किया गया है और नागरिकों को भी वास्तविक लाभ मिला है ।
रिपोर्ट है कि वर्ष 2006 में पेइचिंग शहर का जी डी पी 7 खरब 70 अरब य्वान तक रहा , जो वर्ष 2001 से 2.1 गुणा अधिक है । पेइचिंग शहर का दौरा करने वाले बाह्य पर्यटकों की संख्या भी 39 लाख तक जा पहुंची है , जो वर्ष 2001 से 10 लाख अधिक रही है।
|