• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-10-19 16:23:59    
पेइचिंग ओलिंपिक की तैयारी के सभी प्रमुख काम पूरा

cri

पेइचिंग शहर के उप मेयर , पेइचिंग ओलिंपिक आयोजन कमेटी के उप कार्यकारी अध्यक्ष श्री ल्यू च्येनमिन ने 19 तारीख को पेइचिंग में आयोजित न्यूज ब्रिफींग में कहा कि पेइचिंग ओलिंपिक की तैयारी के विभिन्न चरणों के मुख्य काम योजना के मुताबिक पूरे किए जा चुके हैं । इस ने 2008 पेइचिंग ओलिंपियाड के सफल आयोजन के लिए पुख्ता आधार तैयार हो गया ।

अब पेइचिंग ओलिंपिक के आयोजन के लिए 300 से कम दिन रह गए है । 29 वें ओलिंपिक के लिए सफल आवेदन के बाद पिछले 6 सालों में चीन सरकार और चीनी जनता के समर्थन में पेइचिंग ओलिंपिक की तैयारी के विभिन्न काम सुभीता से चलते आए हैं । चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17 वीं कांग्रेस के प्रेस केन्द्र में आयोजित न्यूज ब्रिफींग में ओलिंपक आयोजन कमेटी के उपाध्यक्ष श्री ल्यू च्येनमिन ने कहाः

वर्तमान में ओलिंपिक की तैयारी के विभिन्न प्रमुख काम पूर्व योजना के अनुसार पूरे हो गए हैं । ओलिंपियाड के लिए 37 स्टेडियम होंगे , अब तक 27 का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है । राष्ट्रीय स्टेडियम उद्घाटन समारोह के आयोजन स्थल के कारण अगले साल के मार्च माह में पूरी तरह निर्मित होगा , शेष सभी स्टेडियमों का निर्माण इस साल के अंत तक संपन्न होगा । ओलिंपिक उद्घाटन और समापन समारोहों की रूपरेखाएं निश्चित की गयी हैं और इन की तैयारी के काम भी चल रहे हैं । ओलिंपिक मशाल रिले की तैयारी भी जोरों पर है ।

श्री ल्यू ने यह भी बताया कि ओलिंपिक टिकटों के बुकिंग का काम भी सुचारू चल रहा है । विदेशों में टिकटों के आर्डर भी निश्चित किये जा रहे हैं । ओलिंपिक स्वयं सेवकों का चयन भी बेहतर है , आवेदकों की संख्या अब 6 लाख 70 हजार से अधिक पहुंची , इस के साथ 2008 पैरा ओलिंपिक की तैयारी भी चल रही है और विभिन्न स्टेडियमों में निर्बाधा संस्थापन निर्मित हुए हैं ।

पिछले 6 सालों में पेइचिंग के पर्यावरण और यातायात की स्थिति भी काफी सुधर गयी , नागरिकों के आचार विचार की गुणवत्ता भी उन्नत हुई , जिस से ओलिंपियाड की सफलता के लिए अनुकूल स्थिति तैयार हो गयी ।

पेइचिंग ने हरित ओलिंपिक की योजना बनायी है , जिस के मुताबिक खेल समारोह के दौरान सभी काम हरित तौर तरीके से चलाए जाएंगे और चीन ने शहर के पर्यावरण कार्य के निरंतर विकास का वचन भी दिया । इस पर श्री ल्यू च्येनमिन ने कहाः

पूरी तैयारी के दौरान हम ने अपने वचनों को मूर्त रूप देने की कोशिश की है और उल्लेखनीय कामयाबियां हासिल भी की हैं । आगे हम हरित ओलिंपिक के लिए अपने सभी वचनों को अमल में लाने की कोशिश करेंगे ।

उन्हों ने कहा कि ओलिंपिक आयोजन में चीन सक्रिय रूप से हरित ओलिंपिक के सिद्धांत पर अमल कर रहा है , स्टेडियमों के निर्माण में हरित सामग्रियों का इस्तेमाल किया गया , सहायता देने वाले कारोबारों पर पर्यावरण कानून विरोधी कार्यवाहियों की पाबंदी लगी और खाद्य पदार्थों के पर्यावरण संरक्षण की गारंटी की जाएगी । इस के अलावा पेइचिंग में स्वच्छ ऊर्जा के इस्तेमाल से शहर के पर्यावरण संरक्षण कार्य में भी उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त हुई हैं और शहर में हरी भरी भूमि का रकबा 42 प्रतिशत तक पहुंचा है ।

ओलिंपिक आयोजन की सार्वजनिक सुरक्षा का काम भी ओलिंपिक की तैयारी का एक मुख्य कार्य है । इस पर श्री ल्यू च्येनमिन ने कहा कि पेइचिंग ओलिंपिक के लिए सुरक्षा का काम भी अच्छा चल रहा है । उन्हों ने कहाः

अन्तरराष्ट्रीय ओलिंपिक कमेटी की मांग के अनुसार हम ने बारीकी ओलिंपिक सुरक्षा योजना बनायी , इस के तहत एक कारगर और सुगम राष्ट्र स्तरीय ओलिंपिक सार्वजनिक सुरक्षा व्यवस्था कायम की गयी , इस के सभी काम लचीले , चतुर और द्रुत प्रतिक्रिया कर सकते हैं । सुरक्षा विभागों और कर्मियों को भी पिछले ओलिंपिकों के अनुभवों व सबकों के आधार पर प्रशिक्षण दिए गए हैं , ताकि वे समुन्नत अन्तरराष्ट्रीय तकनीकों का इस्तेमाल कर सकें ।

श्री ल्यू ने कहाकि चीन ने ओलिंपिक सुरक्षा पर अन्तरराष्ट्रीय सहयोग भी किया और पूर्व ओलिंपक आयोजक देशों के साथ अनुभवों का आदान प्रदान किया और ओलिंपिक की सुरक्षा की पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ओलिंपियाड के सुरक्षित आयोजन की गारंटी करेगा ।

न्यूज ब्रिफींग में श्री ल्यू च्येनमिन ने यह भी कहा कि पेइचिंग ओलिंपिक के लिए अब केवल 10 महीने रह गये हैं , पेइचिंग एक विशेष व उच्च स्तरीय ओलिंपिक के आयोजन के लिए भरसक कोशिश कर रहा है ।