|
|
(GMT+08:00)
2007-10-19 11:15:42
|
चीन के ढ़ाई करोड़ किसानों को निम्नतम जीवन प्रतिभूति व्यवस्था में शामिल किया गया है
cri
चीन के नागरिक मामलात मंत्री श्री ली श्वेइ जू ने 18 तारीख को संवाददाताओं से कहा कि चीन के ढ़ाई करोड़ किसानों को निम्नतम जीवन प्रतिभूति व्यवस्था में शामिल किया गया है । उन्हों ने कहा कि चीन सरकार ने दस साल पहले शहरों में निम्नतम जीवन प्रतिभूति व्यवस्था कायम की थी , इस व्यवस्था से लाभ मिलने वाले नागरिकों की संख्या 2 करोड़ 20 लाख हो गई है। इस वर्ष से चीन ने देहातों में निम्नतम जीवन प्रतिभूति व्यवस्था लागू करना शुरु किया है । अनुमान है कि इस वर्ष के अंत तक लगभग 3 करोड़ किसानों को इस व्यवस्था में शामिल किया जाएगा । श्री ली ने कहा कि निम्नतम जीवन प्रतिभूति के अलावा चीन ने विपत्तिग्रस्त लोगों की राहत व्यवस्था , शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा राहत व्यवस्था और बे-घर वालों और बेरोज़गारों की मदद वाली राहत व्यवस्था भी कायम हो चुकी है ।
|
|
|