|
 |
(GMT+08:00)
2007-10-19 10:52:22
|
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं राष्ट्रीय कांग्रेस में दलों की बैठक हुई
cri
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं राष्ट्रीय कांग्रेस 18 तारीख को पेइचिंग में जारी रही। विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों ने बैठक बुलाई। उसी दिन प्रतिनिधियों ने कांग्रेस के अध्यक्ष मंडल की दूसरे सम्मेलन में पारित किए गए 17वीं केंद्रीय कमेटी के सदस्यों, वैकल्पिक सदस्यों, केंद्रीय अनुशासन जांच कमेटी के सदस्यों के उम्मीदवारों की नामसूची, 16वीं केंद्रीय कमेटी की रिपोर्ट के मसौदे, केंट्रीय अनुशासन जांच कमेटी की कार्य रिपोर्ट और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के चौटर के संशोधित मसौदे पर विचार विमर्श किया ।
|
|
|