|
|
(GMT+08:00)
2007-10-19 08:52:37
|
चीन और यूरोपीय संघ 20 करोड़ यूरो धनऱाशि डाल कर पीली नदी व यांग्त्सी नदी के सुधार को आगे बढ़ाएंगे
cri
चीन और यूरोपीय संघ नदी प्रबंधन सहयोग परियोजना द्वारा 16 तारीख को चीन के शांगतुंग प्रांत के तुंगइंग शहर में आयोजित तीसरा पीली नदी अन्तरराष्ट्रीय मंच औपचारिक रूप से शुरू हुआ। दोनों पक्ष आगामी पांच सालों में करीब 20 करोड़ यूरो की धनराशि पीली नदी के किनारों पर प्रदूषण को कम करने व यांग्त्सी नदी की पारिस्थितिकी के सुधार कार्य को आगे बढ़ाने में इस्तेमाल करेगें ।
|
|
|