• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-10-18 20:20:18    
चीन ने अमरीकी कांग्रेस प्रशासनिक विभाग की चीनी कमेटी की वार्षिक रिपोर्ट के प्रति जबरदस्त असंतोष प्रकट किया

cri

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येन शाओ ने 18 तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमरीकी कांग्रेस प्रशासनिक विभाग की चीनी कमेटी की वर्ष 2007 वार्षिक रिपोर्ट ने चीन के अंदरुनी मामलों में घृणास्पद हस्तक्षेप किया है। चीन इस के प्रति जबरदस्त असंतोष व दृढ़ विरोध प्रकट करता है।

संवाददाताओं के संबंधित प्रश्नोत्तर में श्री ल्यू च्येन शाओ ने कहा कि अमरीका की तथाकथित कांग्रेस प्रशासनिक विभाग की चीनी कमेटी द्वारा जारी वार्षिक रिपोर्ट ने मानवाधिकार और विधान आदि क्षेत्रों में चीन की प्रगति व सफलताओं को नजरअंदाज किया है और तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर सामाजिक व वैधानिक व्यवस्था, पारिवारिक योजना , जाति व धर्म की नीतियों और मानवाधिकार की स्थिति आदि क्षेत्रों में चीन की मनमाने ढंग से निंदा की है, घृणास्पद रुप से चीन के अंदरुनी मामलों में हस्तक्षेप किया है। चीन ने इस मामले को अमरीकी पक्ष के सामने गंभीरता से उठाया है और जबरदस्त असंतोष व दृढ़ विरोध प्रकट किया है।

श्री ल्यू च्येन शाओ ने कहा कि चीन ने अमरीकी कांग्रेस तथा संबंधित संस्थाओं के सामने मौजूद समस्याओं का सिंहावलोकन करके इस तरह की रिपोर्ट को बंद करने, चीन के अंदरुनी मामलों में हस्तक्षेप बंद करने का सुझाव पेश किया है और अमरीकी सरकार से चीन के गंभीर रुख का संजीदगी से निपटारा करके उक्त रिपोर्ट के कुप्रभाव को मिटाने के लिए यथार्थ कदम उठाने की मांग की है।