राष्ट्रीय़ विकास व सुधार आयोग के उपाध्यक्ष चू ची सिन ने 18 तारीख को पेइचिंग में कहा कि हालांकि चीन को ऊर्जा किफायत व प्रदूषण निकासी को कम करने के लक्ष्य को पाने में काफी कठिनाईयां हैं, तो भी इस लक्ष्य को बदला नहीं जाएगा, इस लक्ष्य को साकार करने के लिए चीन सरकार संबंधित कार्यों की शक्ति को प्रगाढ़ करेगी।
चीन सरकार का ऊर्जा किफायत व प्रदूषण निकासी को कम करने का लक्ष्यः 2010 में यूनिट जी डी पी में ऊर्जा खपत को 2005 की तुलना में 20 प्रतिशत तक कम करना है। मुख्य प्रदूषित पदार्थों की निकासी की कुल मात्रा 2005 की बराबरी में 10 प्रतिशत तक घटानी है। श्री चू ची सिन ने कहा कि चीन की यूनिट जी डी पी में ऊर्जा खपत पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 2.78 प्रतिशत कम की गयी है, लगातार चार तिमाहियों में कटौती जारी रही है, सल्फर्डाइऑक्साइड की निकासी मात्रा में भी पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 0.88 प्रतिशत की कमी आयी है।
|