चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू चेन छाओ ने 18 अक्तूबर को एक नियमित संवाददाता सममेलन में कहा कि चीन की आशा है कि विभिन्न पक्ष छह पक्षीय वार्ता की प्रगति बढाने के लिए लगातार सहयोग करेंगे।
श्री ल्यू चेन छाओ ने कहा कि छठी छह पक्षीय वार्ता के दूसरे चरण के सम्मेलन के उत्तरवर्ती कदमों के रूप में और छह पक्षों द्वारा संपन्न समझौते के अनुसार अमरीकी परमाणु विशेषज्ञ दल ने 11 अक्तूबर को जनवादी कोरिया जाकर परमाणु संस्थापनों की क्षमता दूर करने से संबंधित कामों की तैयारी की है। जनवादी कोरिया में विशेषज्ञ दल का काम 18 अक्तूबर को समाप्त होगा। चीन व अमरीका के अधिकारियों ने 18 अक्तूबर को तीसरे पहर संपर्क करने की योजना बनाई है।
श्री ल्यू चेन छाओ ने कहा कि जनवादी कोरिया के प्रति आर्थिक व ऊर्जा सहयोग दल निकट भविष्य में सभा बुलाकर संयुक्त विज्ञप्ति के दूसरे चरण की कार्यवाहियों को कार्यान्वित करने से संबंधित सवाल का अध्ययन करेगा। चीन कोरियाई प्रायद्वीप के नाभिकीय सवाल के समाधान के लिए वर्तमान में विभिन्न पक्षों के कामों में प्राप्त हुई प्रगति पर खुश है। चीन की आशा है कि विभिन्न पक्ष छह पक्षीय वार्ता की प्रगति बढाने के लिए कोशिश करते रहेंगे।
|