चीन के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू चेन छाओ ने 18 अक्तूबर को पेइचिंग में यह घोषणा की कि चीन, रूस और भारत ने विचार-विमर्श करके इस महीने की 24 तारीख को उत्तर पूर्व चीन के हारपिन शहर में विदेशमंत्री स्तरीय मुलाकात करने का फैसला किया है।
मौके पर तीनों देशों के विदेशमंत्री अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय सवालों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे और तीनों पक्षों के बीच व्यवहारिक सहयोग पर विचार-विमर्श करेंगे।
श्री ल्यू चेन छाओ ने कहा कि तीनों देशों के विदेश मंत्रियों की भेंटवार्ता व्यवस्थाबद्ध वार्ता है , तीनों पक्षों के विदेश मंत्रियों की वार्ता की स्थिति से देखा जाए , तो ऐसी भेंटवार्ता में विदेश मंत्रियों के बीच व्यवहारिक सहयोग तीनों देशों के बीच राजनीतिक , आर्थिक व सांस्कृतिक क्षेत्रों में सहयोग को गहरा बना सकेगा और अहम अन्तरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय सवालों पर विचार विमर्श कर सकेगा और ऐसा सहयोग लाभदायक और खुला हुआ है ।
|