चीनी राष्ट्रीय विकास व सुधार आयोग के उपाध्यक्ष चू ची सिन ने 18 तारीख को पेइचिंग में कहा कि शहरी व ग्रामीण नागरिकों की आय के अन्तर के बढने के रूझान पर चीन सरकार ने बड़ा ध्यान दिया है। और सरकार अनेक कदम उठा कर आय के बंटवारे के सवाल का समाधान करने में जुटी हुई है।
श्री चू ची सिन ने कहा कि इधर के सालों में नागरिकों की आय में बढ़ रहे अन्तर के सवाल को लेकर चीन सरकार ने कृषि, ग्रामीण व किसानों को समर्थन देने की शक्ति को प्रबल किया है और पश्चिम इलाके में पूंजी-निवेश पर विशेष बल दिया है तथा शहरों व ग्रामीण इलाकों में न्यूनतम जीवन सुनिश्चितता व्यवस्था भी कायम कर ली है। इस के अलावा, सरकार ने निजी आय कर वसूली की शक्ति को प्रगाढ़ कर विभिन्न जन समूहों की आय में समायोजन किया है। गत वर्ष के पूरे साल में चीन द्वारा निजी कर वसूली रकम वर्ष 2000 की तुलना में 3.7 गुना अधिक रही है।
जानकारी के अनुसार, 2006 में चीन के शहरों के नागरिकों की प्रति व्यक्ति औसत निजी आय 11 हजार 7 सौ य्वान जा पहुंची है, जो पिछले चार सालों में वार्षिक 9.2 प्रतिशत अधिक है। किसानों की शुद्ध औसत आय 3500 य्वान से अधिक दर्ज की गयी है, वार्षिक वृद्धि 6.2 प्रतिशत रही है।
|