चीनी राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा अधिकार संरक्षण ब्यूरो के निदेशक थ्येन ली फू ने 18 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन बौद्धिक संपदा अधिकार संरक्षण क्षेत्र में ऑलम्पिक आयोजन के लिए बेहतरीन पर्यावरण तैयार कर सकता है।
उन्होंने कहा कि पेइचिंग द्वारा ऑलम्पिक के आयोजन के लिए आवेदन की सफलता प्राप्त करने के बाद, चीनी राज्य-परिषद ने ऑलम्पिक चिन्ह संरक्षण नियमावली जारी की है। इस के बाद, राज्य-परिषद के विभिन्न विभागों ने तदनुरूप प्रशासनिक नियम लागू किए हैं। मिसाल के लिए, राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा अधिकार संरक्षण ब्यूरो ने ऑलम्पिक उत्पादों के बाहरी डिजाइन सवाल पर विशेष नियम निर्धारित किए हैं, चीनी कस्टम कार्यालय , राष्ट्रीय उद्योग व वाणिज्य प्रशासनिक प्रबंधन जनरल ब्यूरो आदि संस्थाओं ने भी अपने-अपने अनेक नियम निर्धारित किए हैं।
|