पेइचिंग ऑलंपिक कमेटी के स्वयं सेवक विभाग ने 18 तारीख को खबर दी कि 17 तारीख तक, पेइचिंग ऑलंपियाड और पैरा ऑलंपियाड की स्वयं सेवा करने वाले आवेदकों की संख्या 7 लाख से ज्यादा पहुंची है। शहरों में 6 लाख 20 हजार से ज्यादा लोगों ने स्वयं सेवक बनने के लिए आवेदन पत्र दिया है।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, पेइचिंग ऑलंपियाड के स्वयं सेवकों की संख्या लगभग 70 हजार होगी, जबकि पैरा ऑलंपियाड के स्वयं सेवकों की संख्या लगभग 30 हजार होगी। प्रतियोगिता के दौरान, 4 लाख से ज्यादा शहरी स्वयं सेवक ऑलंपिक व्यायामशालाओं के आसपास के प्रमुख क्षेत्रों और शहरी यातायात, पर्यटन और वाणिज्य आदि क्षेत्रों में स्वयं सेवा प्रदान करेंगे।
अब तक 870 स्वयं सेवक निश्चित कर लिए गए हैं।
|