• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-10-18 18:20:37    
चीनी राष्ट्रीय विकास व रुपांतरण कमेटी के उप प्रधान ने कहा कि चीन का अर्थतंत्र हाल में बहुत गर्म नहीं है

cri

चीनी राष्ट्रीय विकास व रुपांतरण कमेटी के उप प्रधान श्री जू ची शींग ने 18 तारीख को पेइचिंग में कहा कि हाल में चीन का अर्थतंत्र चतुर्मुखी रुप से गर्म नहीं हो रहा है।

यह बात श्री जू ची शींग ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं कांग्रेस के प्रेस केंद्र में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कही। उन्होंने कहा कि हाल में चीन में सकल आपूर्ति व सकल मांग के बीच बुनियादी संतुलन का संबंध नहीं बदला है और सकल मांग ने बड़े हद तक सकल आपूर्ति को पार नहीं किया है और दामों की निरंतर व भारी वृद्धि की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई है। इस के साथ-साथ, चीन में अर्थतंत्र की वृद्धि की प्रमुख स्थितियों में भी उल्लेखनीय सुधार आया है। कोयला, विद्युत, तेल और यातायात आदि सामग्री की स्थिति में आम तौर पर सर्वोतोमुखी तनाव नहीं है।

श्री जू ची शींग ने कहा कि हालांकि चीन के अर्थतंत्र में निरंतर अनेक वर्षों के लिए अपेक्षाकृत स्थिर व तेज वृद्धि होती जा रही है, फिर भी हालिया अर्थतंत्र के संचालन में अंतरविरोध और समस्याएं अभी अपेक्षाकृत उल्लेखनीय हैं, इसलिए, निहित खतरों को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।