चीनी राष्ट्रीय विकास व सुधार आयोग के उपाध्यक्ष चू ची सिन ने 18 तारीख को कहा कि इस साल की सितम्बर माह में चीन के नागरिक उपभोक्ता दाम के सूचकांक में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 6.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, पर यह इस से पहले के माह से 0.3 प्रतिशत कम है।
श्री चू ची सिन ने इसी दिन 17वीं राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन में इस दौर की वस्तुओं के दामों में वृद्धि का कारण कृषि उत्पादों विशेषकर खाद्यपदार्थों के दाम में आई भारी बढ़ोतरी है, पूर्ण वस्तुओं के दामों में निरंतर भारी पैमाने की बढ़ोतरी होने की संभावना नहीं है।
श्री चू ची सिन ने कहा कि चीन वस्तुओं के दामों में वृद्धि के तथ्यों की अनदेखी नहीं कर रहा है और दामों में बढ़ोतरी को काबू में रखने के कार्य को महत्वपूर्ण कार्य मानता है। चीन इस के लिए उचित कड़ी मुद्रा नीति अपनाने के साथ, संबंधित कृषि उत्पादों के विकास को समर्थन देगा और बाजार की निगरानी को प्रगाढ़ करेगा। इस के साथ-साथ कुछ कम आय वाले लोगों को जरूरी सब्सीडी भी देगा।
|