चीनी राष्ट्रीय खेल जनरल ब्यूरो के महा निदेशक ल्यू फंग ने 17 तारीख को पेइचिंग में संवाददाताओं के साथ साक्षात्कार में कहा कि हम कड़ी पाबन्दी, कड़ी जांच व कड़े निपटारे की तीन कड़ी नीतियों से उत्तेजक दवाओं की घटनाओं का निपटारा करेंगे, 2008 पेइचिंग ऑलम्पिक कमेटी अन्तरराष्ट्रीय ऑलम्पिक कमेटी का साथ देकर एक साफ सुथरे ऑलम्पिक खेल का आयोजन करेगी।
श्री ल्यू फंग ने कहा कि 2004 में चीनी राज्य-परिषद ने उत्तेजक दवा विरोधी नियमावली पारित की थी, राष्ट्रीय खेल जनरल ब्यूरो और विभिन्न जगहों के खेल ब्यूरों ने भी उत्तेजक दवा विरोध की जिम्मेदारी व्यवस्था कायम कर ली है। इस के अलावा, चीन ने उत्तेजक दवा विरोध की प्रयोगशाला जांच के कार्य को भी सुदृढ़ किया है। उन्होंने कहा कि चीन फिलहाल विश्व की प्रथम श्रेणी की उत्तेजक दवा जांच की इमारत का निर्माण कर रहा है, राष्ट्रीय उत्तेजक दवा विरोधी केन्द्र जल्द ही प्रयोग में डाला जाएगा।
|