चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17 वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के उद्घाटन के बाद पार्टी के पोलित ब्यूरो के कुछ सदस्यों ने अलग-अलग तौर से प्रतिनिधि मंडलों के साथ 17वीं कांग्रेस की रिपोर्ट पर विचार-विमर्श किया।
पोलित ब्यूरो के सदस्य श्री वांग ले छुएन ने सिनच्यांग प्रतिनिधि मंडल के साथ विचार-विमर्श में कहा कि 17 वीं कांग्रेस की रिपोर्ट ने वैज्ञानिक रूप से चीन के पिछले पांच सालों के कार्यों की सफलताओं व बीते 30 सालों के सुधार व खुलेपन के अनुभवों का सारांश किया है। जिस से चीन के आगामी पांच सालों के लिए ही नहीं बल्कि 2020 तक के पूर्ण चीनी विशेषता वाली समाजवादी निर्माण कार्य के लिए दिशा तय हुई है और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के निर्माण के लिए क्रमबद्ध सिद्धांत भी पेश हो गए हैं, यह एक परिपक्व और एक ऐतिहासिक दस्तावेज है।
श्री वांग चा क्वो ने शेनसी प्रतिनिधि मंडल के साथ विचार-विमर्श में कहा कि 17 वीं कांग्रेस की रिपोर्ट में शुरू से ही जनता के हितों को प्रथम स्थान पर रखा गया है, जिस से चीनी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा जनता की सेवा व जनता के लिए काम करने के मूल लक्ष्य प्रतिबिंबित हुए हैं, यह रिपोर्ट समूची पार्टी, समूचे राष्ट्र व समूची जनता को चीनी विशेषता वाले समाजवादी कार्य की नयी विजय को हासिल करने में मार्गदर्शन देने वाला दस्तावेज है।
श्री हुए ल्यां वी ने कहा कि 17वीं कांग्रेस की रिपोर्ट ने अनेक पन्नों में जन जीवन सवाल को उठाया है, जिस से चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की जनता के लिए काम करने की विचारधारा अभिव्यक्त हुई है।
|