चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं राष्ट्रीय कांग्रेस उद्धाटित होने के बाद विदेशी प्रेस महासचिव श्री हू चिन थाओ की रिपोर्ट और सभा की कार्यवाही पर रिपोर्टिंग करने में लगे हुए हैं ।
वियतनाम के प्रमुख अखबारों ने 16 तारीख को अपने-अपने प्रथम पृष्ठों पर चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के उद्धाटन की रिपोर्टें दीं । वियतनामी अखबार न्हान डान ने अपने संपादकीय में कहा कि रुपांतर व खुलेपन की नीति शुरू करने से ले कर अब तक चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने भारी उपलब्धियां प्राप्त की हैं , जिन का सारी दुनिया में खूब सम्मान हुआ है ।
रूस के विभिन्न प्रमुख अखबारों ने भी चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं राष्ट्रीय कांग्रेस पर ध्यान केंद्रित किया है । रूसी समाचार एजेंसी ईटर-तास , रूसी समाचार एजेंसी और इंटरफैक्स आदि ने 15 तारीख को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के उद्धाटन से संबंधित रिपोर्टें दीं और श्री हू चिन थाओ की रिपोर्ट के मुख्य अंशों को रेखांकित करते हुए इस में शामिल विषय की जानकारी दी ।
ऑस्ट्रेलिया के अनेक अखबारों ने अपने प्रथम पृष्ठों पर श्री हू चिन थाओ की रिपोर्टों की खूब जानकारियां दीं , और यह लिखा कि रिपोर्ट का केंद्रित विषय अनवरत विकास और सामाजिक समानता कायम करना है।
पुर्तगाल के अनेक अखबारों ने 16 तारीख को विशाल पृष्ठों पर श्री हू चिन थाओ की रिपोर्ट की जानकारी दी और संबंधित फोटो छापे । पुर्तगाल की लूसा समाचार एजेंसी ने 15 तारीख को संबंधित रिपोर्टिंग शुरू करते हु श्री हू चिन थाओ की रिपोर्ट में पार्टी के अन्दरुनी जनवाद , आर्थिक विकास तथा दोनों तटों के बीच संबंधों के बारे में विषयों की खूब रिपोंर्टिग की है ।
|