• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Saturday   Jul 5th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-10-18 15:49:48    
सामंजस्यपूर्ण समाज का मुद्दा 17वीं कांग्रेस के प्रतिनिधियों की जुबान पर

cri

वर्ष 2004 में हुई चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की एक अहम मीटिंग में समाजवादी सामंजस्यपूर्ण समाज के निर्माण के बारे में संपूर्ण अवधारणा पेश की गयी , इस के बाद पिछले तीन सालों में सामंजस्यपूर्ण समाज का निर्माण चीन की विभिन्न स्तरों की सरकारों का मुख्य काम बना रहा । यह काम न केवल व्यापक जन समुदाय की समान अभिलाषा है , साथ ही चीन के दीर्घकालीन विकास के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए अहम गारंटी है । इन दिनों पेइचिंग में चल रही 17 वीं पार्टी कांग्रेस में सामंजस्यपूर्ण समाज के निर्माण का विषय विभिन्न प्रतिनिधियों की जुबान पर रहा है ।

कांग्रेस प्रतिनिधि श्री चाओ यु चुंग चीन के आंह्वी प्रांत के छाओहु शहर से आए हैं । वे स्थानीय कानून सहायता केन्द्र के एक वकील हैं । चीन में कानून सहायता केन्द्र सरकार की ओर से कानून और न्याय के क्षेत्र में कमजोर लोगों के कानूनी अधिकारों की रक्षा में मदद देने वाली विशेष संस्था है । श्री चाओ युचुंग ने कहाः

हमारे कानून सहायता केन्द्र की वर्ष 1996 में स्थापना हुई , हमारी संस्था को अब सरकार से बड़ी रकम का अनुदान मिलता है , क्योंकि सरकार जन जीवन पर ज्यादा ध्याने देने लगी है । जन जीवन के बहुत से मामले न्याय और युक्तिसंग्तता से जुड़े हैं, अगर इस पहलु की समस्याओं का उचित समाधान हुआ , तो चीन का समाज सामंजस्यपूर्ण हो जाएगा।

चीन में आर्थिक व सामाजिक विकास के तेज होने के कारण विभिन्न क्षेत्रों में कुछ गंभीर समस्याएं भी उभरी हैं , जिन में शहरों व ग्रामों के विकास में असंतुलन , रोजगारी का भारी दबाव , ग्रामीण शिक्षा का पिछड़ा होना तथा सामाजिक गारंटी का अपूर्ण होना आदि प्रमुख है । इन समस्याओं के समाधान के लिए चीन सरकार ने सामंजस्यपूर्ण समाज के निर्माण का लक्ष्य पेश किया और तरह तरह के कदम उठा कर चीन को एक जनवादी , न्यायपूर्ण , ओजस्वी , सुरक्षित और समन्वित समाज के रूप में निर्मित करने की कोशिश की .

हेलुंगच्यांग प्रांत के मुतानच्यांग शहर से आए कांग्रेस प्रतिनिधि , वहां के पार्टी कमेटी के सचिव श्री श्यु क्वांगक्वो ने अपने शहर मुतानच्यांग द्वारा शहरों व ग्रामों के बीच खाइयों को दूर करने में उठाये गए कदमों के उदाहरण देते हुए कहाः

मुतानच्यांग शहर के निकटस्थ जिला मुलिंग काऊंटी एक कृषि प्रधान जिला है । इधर के सालों में मुतानच्यांग शहर की सहायता से उस के औद्योगिक विकास में तेजी आयी और रूस के साथ सीमावर्ती व्यापार का विकास किया गया , जिस से जिले के कृषि उत्पादन को भी बढावा मिला , स्थानीय वित्तीय आय बढी और चार सालों के भीतर वहां की औसत प्रति व्यक्ति जी डी पी मूल्य चार गुना बढ़ गया है ।

जन जीवन से जुड़ा एक अहम सवाल रोजगारी का भी है । इस समस्या के हल के लिए चीन सरकार ने बहुत से कारगर कदम उठाए । उत्तर पूर्व चीन के आनशान शहर के पार्टी कमेटी के सचिव श्री चांग चेह्वी ने अपने शहर में बेरोजगारी समस्या के हल में प्राप्त सफलता पर कहाः

आनशान शहर ने रोजगार सवाल के समाधान में बहुतेरे काम किए , अब ऐसे 13 हजार 635 शहरी परिवारों को रोजगार के मौके प्रदान किए जा चुके हैं , जिन के हरेक परिवार में इस से पहले कोई पैसा कमाने वाला नहीं था । वर्तमान में रोजगार की समस्या आनशान में एक गौण समस्या रह गयी है

शिक्षा सामंजस्यपूर्ण समाज के लिए एक आधारशिला है । कांग्रेस प्रतिनिधि , शिक्षा मंत्री श्री चाओ जी ने कहा कि पिछले पांच सालों में चीन ने विभिन्न स्तरों के शिक्षा कार्यों का संतुलित विकास किया और हरेक को व्यवसायी शिक्षा दिलाने का लक्ष्य बनाया , उच्च शिक्षा का स्थिर विकास किया और आजीवन शिक्षा को प्रेरणा दी । इस से जन समुदाय को शिक्षा लेने के अच्छे अवसर प्रदान किए गए और शिक्षा में समानता व न्यायोचितता का सिद्धांत लागू हो गयी है ।

जैसा कि पार्टी महा सचिव हु चिनथाओं ने कहा कि समावादी सामंजस्यपूर्ण समाज का निर्माण कार्य चीनी विशेषता वाले समाजवाद के निर्माण की पूरी ऐतिहासिक प्रक्रिया का दीर्घकालीन कार्य है । हमें चाहिए कि लगन और जोर के साथ जनता की चिंता से जुड़े सब से प्रत्यक्ष व सब से वस्तुगत हितों से संबंधित सवालों का अच्छा समाधान किया जाए और एक ऐसी समग्र स्थिति संपन्न करने की भरपूर कोशिश की जाए , जिस में समूची चीनी जनता अपनी अपनी कार्यशक्ति का इस्तेमाल कर अपना अपना उचित लाभ पाएं और सभी एक साथ मेलमिलाप से रह रहें ।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040