|
ललिताः अगला पत्र है मेरे पास जनाब अब्दुल्लाह जी का, आइडिल रेडियो लिस्नर्स क्लब, लोहिया आमिलो मुबारकपुर आजमगढ़, यू. पी. से। और ये लिखते हैं कि ये हमारे नियमित श्रोता हैं और ये हमारे यहां से प्रसारित होने वाले सारे कार्यक्रम बड़े मनोयोग से सुनते हैं और इन्हें विशेष रूप से आप की पसंद कार्यक्रम बहुत पसंद आता है। और इन्होंने यह भी लिखा है कि इस कार्यक्रम में इन का यह पहला पत्र है और इन की दिली ख्वाईश है कि इन का पत्र कार्यक्रम में जरूर शामिल किया जाए।
राकेशः अब्दुल्लाह जी कार्यक्रम को पसंद करने के लिए और हमें पत्र लिखने के लिए आप का शुक्रिया। आप का पत्र कार्यक्रम में शामिल हो गया है और हमें आशा है कि भविष्य में भी आप इसी तरह हमें पत्र लिख कर अपनी राय से अवगत कराते रहेंगे। लीजिए अभी सुनिए अपनी पसंद का यह गीत।
राकेशः आशा है आप को यह गीत पसंद आया होगा। यह गीत था फिल्म "यह रात फिर न आएगी" से और इसे गाया था आशा भौंसले ने।
|