चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं राष्ट्रीय कांगेस के आयोजन के दौरान विश्व के विभिन्न देशों व क्षेत्रों में रह रहे चीनियों ने आशा जताई है कि इस कांग्रेस के बाद चीन और अधिक समृद्धिशाली होगा।
फांस के चीनी व्यापारी निगम के अध्यक्ष श्री चाओ श्वी-क्वांग ने उम्मीद प्रकट की कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की वर्तमान कांग्रेस में चुने जाने वाला नया नेतृत्वकारी समूह पूरे समाज की सृजनात्मक शक्ति को उजागर करने,समाज में ज्यादा सामंजस्य लाने,जनजीवन की गुणवत्ता को अधिक उन्नत करने,थाईवान और देश की मुख्यभूमि के शांतिपूर्ण पुनरेकीकरण को बढावा देने की कोशिश जारी रखेगा।फ्रांस के छाओचोवासियों की सोसाइटी के उपाध्यक्ष श्री ऊ ऊ-ह्वा ने कहा कि चीन समुद्रपार के सभी चीनियों का मजबूत समर्थक है।वे सद्वभावना से चीन के सामंजस्यपूर्व विकास को देखना चाहते हैं।
पिछले दो दिनों में विश्व के विभिन्न चीनी भाषी मीडिया ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की वर्तमान कांग्रस के बारे में ढेर-सारी रिपोर्टें दी हैं।अमरीका के दो प्रमुख चीनी अखबार चाइना प्रेस और शिह चेह ची पो ने अपने 3,4 पृष्ठों पर इस काँग्रेस की विस्तृत जानकारियां दी हैं।चाइना प्रेस ने 16 तारीख को अपनी एक टिप्पणी में कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की इस कांग्रेस ने सत्तारूढ पार्टी के ओज व जीवन-शक्ति को पूरी तरह दर्शाया है।
फ्रांस के समाचार पत्र न्यूवेल्लस दे यूरोप ने भी चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की इस कांग्रेस और इस में पार्टी के महासचिव श्री हू चिंग-थाओ द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट का ब्योरा दिया है।उस ने अपनी एक टिप्पणी में कहा कि श्री हू चिंग-थाओ की रिपोर्ट चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की शासन करने वाली रणनीति का भावी रोडमैप है।सुधार व खुलेपन की प्रक्रिया में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा प्राप्त चीनी विशेषता वाले अनुभव का विश्व भर पर अधिकाधिक प्रभाव पड़ रहा है।
|