• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-10-18 10:30:59    
ल्यू सु ह्वान---चीन के मशहूर लोक गीत बादशाह वांग लो पीन के प्रसारक

cri

आप ने पश्चिम चीन के लोकगीत बादशाह वांग लो पीन के योगदान का प्रचार प्रसार करने वाले ल्यू सु ह्वान आदि लोगों के अथक प्रयासों तथा उन के द्वारा प्राप्त सफलता के बारे में वृतांत पढ़ा होगा । अखिरकार वांग लो पीन का प्रचार प्रसार करने में सक्रिय सिन्चांग के विशेषज्ञ ल्यू सु ह्वान आदि ने क्या क्या काम किए और कौन कौन सी उपलब्धियां प्राप्तकी , इस का दास्तान आप आगे पढ़े ।

वांग लो पीन के देहांत के बाद पिछले दस सालों से ज्यादा समय में श्री ल्यू सु ह्वान ने वांग लो पीन पर अनुसंधान को अपना विशेष कार्य बनाया । अब तक उन की दस से ज्यादा रचनाएं प्रकाशित हो चुकी हैं , जिन में दूर दराज की जगह पर , पांच सौ साल के गीत और वांग लो पीन को नजदीक से देखना आदि शामिल हैं । उन्हों ने देश के डाक तार विभाग के लिए वांग लो पीन की समृति में दसियों किस्मों के डाक टिकटों का डिजाइन किया है । वांग लो पीन से पहली मुलाकात के समय के दृश्य की याद करते हुए श्री ल्यू सु ह्वान ने भावविभोर हो कर कहाः

वर्ष 1984 में मैं सिन्चांग सैनिक कोर के कमान में युवा सूचना कर्मचारी था , एक बार युवाओं के लिए चार मई दिवस पर संगीत प्रतियोगिता का आयोजन करने के समय वांग लो पीन को जनरल निर्णयक के रूप में आमंत्रित किया गया , उस समय वे एक बुजुर्ग हो गए थे । रात्रि भोज के बाद मैं ने गाड़ी चला कर वांग लो पीन को घर लौटाया । रास्ते में गाड़ी में ताबानछङ की लड़की नामक गीत बजाया गया , मैं ने भी उत्साहित हो कर रिकार्टिंग के साथ गाना गाया । बहुत खुशी में आकर श्री वांग लो पीन ने मुझ से पूछाः शाओ ल्यू , क्या तुम्हें मालूम है कि यह गीत किस ने रचा है । नहीं में सिर हिलाते हुए मैं ने कहा कि मुझे पता नहीं है । थोड़ा सा रहस्यमय भाव के साथ वांग लोपीन ने अपने नाक की ओर इशारा करते हुए मुझे बताया कि दरअसल वे ही देश भर में मशहूर दर्जनों गीतों के असली निर्माता हैं । उस वक्त मैं सचमुच ताज्जुब में आया और मैं इस बुजुर्ग संगीतकार की उच्चतम कला प्रतिभा तथा उदात्त भावना के सामने नतमस्त हो गया ।

वांग लो पीन के निधन के बाद श्री ल्यू सु ह्वान ने स्वर्गीय वांग लो पीन के खोई हुई संगीत सामग्रियों की तलाश करने , संगृहित करने तथा संकलित करने का काम शुरू किया । यह काम काफी मेहनती और जटिल है . कभी कभी एक एक चित्र और साक्षी के लिए वे दूर दूर जाते थे और बार बार ढूंढते रहे थे । इस प्रकार के काम के लिए धन की जरूरत थी , उन्हों ने अपने वेतन को भी इस में डाल दिया ।

श्री ल्यू सु ह्वान के अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप 20 वीं शताब्दी के जन संगीतकार वांग लो पीन के कठिन और असाधारण जीवन और शानदार संगीत कारनामों से लोग व्यापक तौर पर परिचित हो गए । चित्रकार चाओ वान श्युन की नजर में ल्यू सु ह्वान की इस प्रकार की अद्मय भावना बहुत सराहनीय है और सम्मान के काबिला है । उन्हों ने कहाः

श्री ल्यू ने वांग लो पीन के गीतों का प्रचार प्रसार करने के लिए वांग लो पीन की जीवन कहानियों की खोज करने , लिखने , संकलित करने तथा अध्ययन करने की पूरी कोशिश की । उन्हों ने वांग लो पीन के अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए अपना योगदान किया , जिस से वांग लो पीन के संगीत योगदान का प्रचार प्रसार हो गया और उसे विकसित भी किया गया है ।

अमरीका की यात्रा के दौरान श्री ल्यू सु ह्वान ने वहां के लोगों को वांग लो पीन के संदर्भ में अपने वर्षों से किए गए अध्ययन की उपलब्धियों से अवगत कराया और लोगों को वांग लो पीन को समझने और जानने के लिए मूल्यवान सामग्री प्रदान की । वांग लो पीन के अमोल सांस्कृतिक धरोहरों को विरासत में लेने तथा उन्हें विकसित करने वाले लोग अवश्य ही वांग लो पीन के अधूरे कार्य को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे और वांग लो पीन के गीतों और उन के असाधारण उदात्त व्यक्तित्व को चिरस्थाई रूप में चीनी राष्ट्र के इतिहास के अध्याय में जोड़ देंगे । तथा उन के गीतों में गर्भित पश्चिमी चीन के लोक गीतों की विशेष संस्कृति को विश्व रंग मंच पर ले जाएंगे । सिन्चांग लोक संस्कृति व कला अनुसंधान सोसाइटी के सचिव श्री वांग चो ने कहाः

अमरीका में उन के मौजूदा सांस्कृतिक आदान प्रदान की कार्यवाही का अत्यन्त बड़ा महत्व होता है । न केवल वहां गए लोगों को लाभ मिला है , साथ ही आइंदे के कार्य को भी नयी उपलब्धियां प्राप्त हो सकेगी .अमरीका के लिए भी ढेर सारा लाभ आयेगा और उन की संस्कृति में पूर्व की संस्कृति का समावेश होगा ।

चीन के लोकगीत बादशाह के नाम से मशहूर वांग लो पीन के कारनामों का प्रचार प्रसार करने में असाधारण काम किए ल्यू सु ह्वान आदि कलाकारों की कोशिशों के बारे में रिपोर्ट समाप्त हुई । स्वर्गीय चीनी लोक गीत बादशाह वांग लो पीन के गीत चीन में अत्यन्त मशहूर और लोकप्रिय है । उन के अनेक गीत सी .आर .आई के हिन्दी कार्यक्रमों में पहले प्रसारित किए गए थे। उन में से विश्वविख्यात चीनी गीत ताबानछङ की लड़की और दूर दराज की जगह वह लड़की आप ने सुना होगा । वांग लो पीन के गीतों के प्रेमी और प्रसार करने वालों का विश्वास है कि वांग लो पीन के गीत शाश्वत और अमिट हैं । वे जरूर पीढी दर पीढ़ी प्रचलित रहेंगे और लोकप्रयि रहेंगे ।