गत 15 तारीख को शुरू हुई चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं राष्ट्रीय कांग्रेस लगातार बहुत से देशों व अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख नेताओं,विशेषज्ञों एवं द्विवानों के आकर्षण का केंद्र रही है।
अरब लीग के महासचिव श्री मूस्सा ने 16 तारीख को कहा कि चीन में कम्युनिस्ट पार्टी की यह कांग्रेस सुधार व विकास-प्रक्रिया की कुंजीभूत घंड़ी पर आयोजित हो रही एक महत्वपूर्ण सम्मेलन है,जो विश्वध्यानाकर्षक है।उन्हों ने कहा कि अरब लीग चीन के साथ अपने रिश्ते के विकास को भारी महत्व देती है और इसे अपनी एक प्रमुख बुनियादी नीति मानती है।
रूसी विज्ञान अकादमी के सुदूर पूर्व अनुसंधान प्रतिष्ठान के उपप्रभीरी श्री व्लादिमिर.पोर्ट्याकोव ने विचार व्यक्त किया कि चीन ने वैज्ञानिक विकास पर विमर्श के समय सर्वप्रथम संसाधानों की रक्षा,ऊर्जा की किफायत और पर्यावरण की मित्रता की आवश्यकता पर जोर दिया है।यह भी प्रशंसनीय है कि उस ने मानव को मौलिक आधार बनाकर विकास की बात कही है और विकास के फायदे को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की ठान ली है।
पाकिस्तान की सत्तारूढ़ पार्टी मुस्लिम लीग(क्यू) के महासचिव श्री मुशाहिदी हुस्सेन सेईद ने कहा कि सही नीतियां लागू करने के कारण चीन ने एक पीढ़ी की कोशिशों के बाद करीब 40 करोड़ लोगों को गरीबी से छुटकरा दिलाया है।उन का यह भी कहना है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के आयोजना की बड़ी अहमियत है।इस से चीनी जनता देश के विकास और समृद्धि के रास्ते पर और ज्यादा मजबूती से आगे बढेगी।
|