दुनिया में कुछ मैत्रीपूर्ण पार्टियों व दलों और उन के नेताओं ने इधर के दिनों में बधाई संदेश व पत्र भेजकर चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की सत्रहवीं राष्ट्रीय कांग्रेस के आयोजन पर बधाई दी।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महा अध्यक्ष श्री ए. बी. बार्डहान ने अपने बधाई संदेश में कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में चीन के समाजवादी
आधुनिक निर्माण में उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त की गई है। संदेश में कहा गया है कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्यों को विश्वास है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की सत्रहवीं राष्ट्रीय कांग्रेस इस प्रक्रिया को आगे बढाकर एशिया व दुनिया के समाजवादी विकास और मनुश्य के मुक्ति कार्य के लिए भारी योगदान प्रदान करेगी।
ए. पी. पी की 16 अक्तूबर की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी राष्ट्रपति श्री मुशर्रफ ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केन्द्रीय कमेटी के महा सचिव श्री हू चिन थाओ को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के आयोजन पर बधाई संदेश भेजा है।
श्री मुशर्रफ ने बधाई संदेश में कहा है कि पाकिस्तान को विश्वास है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं राष्ट्रीय कांग्रेस चीनी जनता द्वारा चतुर्मुखी विकास, शांति, प्रगति और समृद्धि के रास्ते पर एक दूसरा मील का पत्थर साबित होगी।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हर समय और विभिन्न प्रकार की कसौटी पर खरा उतरा चीन का दोस्त है।
|