• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-10-17 18:49:41    
चीन सक्रिय रुप से राजनीतिक व्यवस्था के रुपांतरण को आगे बढ़ाएगा

cri

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के संगठन मंत्रालय के उप मंत्री श्री ओ यांग सुंग ने 17 तारीख को पेइचिंग में कहा कि राजनीतिक व्यवस्था के रुपांतरण को सक्रिय रुप से आगे बढ़ाना, समाजवादी लोकतांत्रिक नीति का विकास करना हमेशा ही चीन के रुपांतरण व विकास का एक महत्वपूर्ण कार्य है।

यह बात श्री ओ यांग सुंग ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं कांग्रेस के प्रेस केंद्र में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कही थी। उन्होंने कहा कि चीन में रुपांतरण व खुलेपन की नीति के लागू होने के बाद चीन ने राजनीतिक व्यवस्था के रुपांतरण क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की है। उदाहरण के लिए, जन प्रतिनिधि सम्मेलन की व्यवस्था को परिपूर्ण बनाना, जन प्रतिनिधि के प्रत्यक्ष चुनाव को काऊंटी स्तरीय तक विस्तृत करना इत्यादि ।

श्री ओ यांग सुंग ने बताया कि राजनीतिक व्यवस्था के रुपांतरण के निरंतर आगे बढ़ने के परिणामस्वरूप जनता के लोकतांत्रिक अधिकार का पूरा इस्तेमाल करने, सामाजिक राजनीति की दीर्घकालीन स्थिरता को बरकरार रहने, लोकतंत्र व एकता और सामन्जस्यपूर्ण राजनीतिक परिस्थिति की मजबूती प्रबल रुप से सुनिश्चित किया गया है।