चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं राष्ट्रीय कांग्रेस में प्रतिनिधि दलों में विचार-विमर्श 17 तारीख को जारी रहा । 38 प्रतिनिधि मंडलों ने महासचिव श्री हू चिन थाओ द्वारा पेश की गयी रिपोर्ट , केंद्रीय अनुशासन जांच कमेटी की कार्य रिपोर्ट तथा चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के चार्टर के संशोधन मसौदे पर विचार-विमर्श किया।
प्रतिनिधियों ने विचार-विमर्श के दौरान कहा कि श्री हू चिन थाओ की रिपोर्ट का विषय स्पष्ट , समृद्ध और गहन विचारपूर्ण है । इस में रुपांतर व विकास के कुंजीभूत काल में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की दिशा और मार्ग पर सवालों का जवाब दिया गया है । रिपोर्ट ने गहन रूप से वैज्ञानिक विकास की विचारधारा के महत्व और सार तत्व पर प्रकाश डाला है । इसमें मार्क्सवाद के विश्वदृष्टिकोण और पद्धति की पूरी अभिव्यक्ति हुई है , और वह नये ऐतिहासिक काल में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा चीनी जनता का नेतृत्व करते हुए पूर्ण रूप से खुशहाल समाज का निर्माण करने का राजनीतिक-घोषणापत्र है ।
|