चीनी राष्ट्रीय रक्षा विज्ञान व तकनालोजी उद्योग कमेटी के उप प्रधान श्री सुन लाई येन ने हाल में पेइचिंग में संकेत दिया है कि चीन नयी पीढ़ी वाले वाहक राँकेट पर अनुसंधान करने में लगा हुआ है , जिस से चीन की अंतरिक्ष वाहन क्षमता बड़ी हद तक बढ सकेगी । श्री सुन लाइ येन ने उसी दिन संवाददाता के साथ बातचीत में कहा कि नयी पीढ़ी वाला वाहक राँकेट पच्चीस टन भार के अंतरिक्षयान पृथ्वी से नजदीक कक्षा और चौदह टन भार वाला अंतरिक्षयान पृथ्वी की समकालिक कक्षा में में पहुंचाने में समर्थ होगा , जिस से चीन की अंतररिक्ष क्षमता विकसित देशों के बाराबर होगी । पता चला है कि अब चीन ने बारह प्रकार वाले छांगचंग श्रृघलाबद्ध वाहक राँकेट बना दिये हें ।
|