• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-10-17 10:10:35    
पेइचिंग ऑलंपियाड में अधिक नेट तकनीक का प्रयोग होगा

cri

कुछ समय पूर्व आयोजित चीनी इंटरनेट तकनीक सम्मेलन में वर्ष 2008 के पेइचिंग ऑलंपियाड के समर्थन में इंटरनेट के प्रयोग पर विचार-विमर्श किया गया। नेट तकनीक को इस ऑलंपियाड के आयोजन में बहुत बढ़ावा दिया जाएगा, इसलिए अभी चीन में बहुत से नेट कारोबार इस संदर्भ में कोशिश कर रहे हैं ।

वर्ष 2008 पेइचिंग ऑलंपियाड विश्वव्यापी ध्यानाकर्षक खेल समारोह है । बेशक विभिन्न नेट कारोबारों को भी इस असाधारण समारोह में अपनी भागीदारी की गारंटी चाहिए । कुछ समय पूर्व आयोजित चीनी इंटरनेट तकनीक सम्मेलन में चीन की सो-हू कंपनी के उप महानिर्देशक श्री चेन लू मिंग ने प्रेस को यह बताया कि इंटरनेट सूचनाएं सेवा प्रदान करने के संदर्भ में वर्ष 2008 ऑलंपियाड की एक मात्र स्पॉन्सर होने के नाते सो-हू कंपनी अपने विशेष रिपोर्टिंग संसाधनों का प्रयोग करेगी । इसलिए कंपनी ने अभी से ऑलंपियाड के रिपोर्टिंग कार्यों में शक्तियां डालना शुरू कर दिया है ।

उन्हों ने कहा कि हमारी कंपनी पेइचिंग ऑलंपियाड के उद्धाटन से पहले ही साल भर इस खेल समारोह के रिपोर्टिंग कार्यों में लगी होगी । हमारी रिकार्डिंग में मशाल रिले , चीनी खिलाड़ियों की तैयारियां , ऑलंपिक स्डेडियमों का निर्माण तथा दूसरी संबंधित गतिविधियां आदि सब विषय शामिल हैं । सो-हू कंपनी इस तरह विश्व भर के इंटरनेट उपभोक्ताओं को अधिकारिक , तेज़ और सही ऑलंपिक रिपोर्टिंग प्रदान करेगी । श्री चेन ने कहा कि इंटरनेट उपभोक्ताओं को समय पर अत्याधिक रिपोर्टें प्रदान करने के लिए सो-हू कंपनी ने पेइचिंग सरकार के सहयोग से ऑलंपियाड सेवा वेबसाइट खोली है , जो विशेष तौर पर ऑलंपियाड के दौरान चीन का दर्शन करने वाले विदेशी यात्रियों के लिए सूचनाएं प्रदान करेगी ।

उन्हों ने कहा कि हम ने पेइचिंग सरकार के साथ सहयोग कर पेइचिंग शहर का द्वार वेबसाइट यानी पेइचिंग डॉट कॉम स्थापित की है , जिसमें पेइचिंग शहर में खाने , रहने , यात्रा करने , शॉपिंग और मनोरंजन आदि की सब सूचनाएं मिल सकती हैं । क्योंकि पेइचिंग ऑलंपियाड के दौरान बहुत से पर्यटक बाह्य क्षेत्रों या विदेशों से पेइचिंग आंएगे , उन्हें खुद खाने व रहने की सुविधाएं तलाशने की ज़रूरत होगी । उन्हें पेइचिंग शहर में खाने , रहने और तीर्थस्थलों की सारी सूचनाएं चाहिएं होगीं । इसलिए हमारी वेबसाइट इस संदर्भ में सेवा प्रदान करेगी ।

इंटरनेट के सिवा और उन्नतिशील स्वचलित सूचना नेट तकनीक का भी पेइचिंग ऑलंपियाड में इस्तेमाल किया जाएगा । चीनी स्वचलित सूचना ग्रुप के ऑलंपियाड कार्यालय के प्रधान श्री ह्वांग ताओ ने कहा कि उन की कंपनी पेइचिंग ऑलंपियाड की सेवा में स्वचलित सूचना तकनीक तथा बेतार ब्रॉडबैंड नेट सेवा प्रदान करेगी , जो यातायात, सुरक्षा , चिकित्सा और समाचार रिकार्डिंग आदि से संबंधित है । उन्हों ने अभी स्थापित चीन के प्रथम सरकारी स्वचलित सूचना वेबसाइट की चर्चा करते हुए कहा , चीनी स्वचलित सूचना ग्रुप ने ऑलंपियाड के इतिहास में प्रथम सरकारी वेबसाइट स्थापित की है , इस वेबसाइट के जरिये उपभोक्ता किसी भी समय पर अपने सेलफोन से नवीनतम सूचनाएं प्राप्त कर सकेंगे । वे सेलफोन से ही ऑलंपियाड की प्रतियोगिताओं , पदक तालिका और खिलाड़ियों के बारे में सब सूचनाएं पा सकेंगे ।

स्वचलित सूचना तकनीक के प्रयोग से पेइचिंग ऑलंपियाड की प्रतियोगिताओं को और अधिक कारगर व सुचारु बनाया जा सकेगा । चीनी स्वचलित सूचना ग्रुप वर्ष 2008 ऑलंपियाड के दौरान सभी स्पर्द्धा मैदानों व निवासों में बेतार ब्रॉडबैंड नेट सेवा प्रदान करेगा , जो सेलफोन के उपभोक्ताओं को सतत सेलफोन सूचना सेवा प्रदान करेगी । साथ ही चीनी स्वचलित सूचना ग्रुप ऑलंपिक अफसरों और प्रेस के लिए एक विशेष सूचना मंच तैयार करेगा , जिसमें प्रतिस्पर्द्धाओं , खिलाड़ियों का पंजीकरण , ऑलंपियाड के ऐतिहासिक फोटो तथा नवीनतम खबरों आदि की सेवा मिलेगी । पेइचिंग ऑलंपियाड के स्वयंसेवकों की संख्या एक लाख तक रहेगी , इन की सेवा के लिए चीनी स्वचलित सूचना ग्रुप सेलफोन से बातचीत करने की इंटरफोन क्षमता कायम करेगा , तब स्वयंसेवक अपने-अपने सेलफोन से मुफ्त में एक दूसरे के साथ बातचीत कर सकेंगे ।

श्री ह्वांग ने कहा कि पेइचिंग ऑलंपियाड में बेतार फैक्स तकनीक का भी इस्तेमाल किया जाएगा , जो प्रतिस्पर्द्धाओं की कारगरता को बहुत उन्नत करेगा। उन्हों ने कहा, अभी तक नौचालन प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों के अंक उन की नावों के साथ शुरुआती स्थल तक वापस पहुंचाना पड़ते हैं, इसतरह प्रतियोगिताओं के अंतिम अंक एक दो घंटों के बाद प्रकाशित किए जा सकते हैं। पर हमारी ब्रॉडबैंड तकनीक के जरिये आयोजन कमेटी बेतार फैक्स तकनीक के जरिए जल्द ही प्रतियोगिता के अंतिम परिणाम घोषित कर सकेगी । इसतरह प्रतियोगिता का अंतिम परिणाम बहुत जल्दी निकल जाएगा ।

पर खुद पेइचिंग आकर ऑलंपियाड का दौरा करने वालों की संख्या कम होगी , अधिकांश लोगों को रिपोर्टिंग और टीवी प्रोग्राम से ही इस खेल समारोह का दर्शन करना पड़ेगा । अनुमान है कि विश्व में लगभग चार अरब दर्शक टीवी के जरिये पेइचिंग ऑलंपियाड की प्रतिस्पर्द्धाओं का दर्शन करेंगे । चीनी केंद्रीय टीवी स्टेशन यानी सी सी टी वी चीनी मुख्य भूमि में पेइचिंग ऑलंपियाड का प्रसारण अधिकार प्राप्त एक मात्र ही टीवी स्टेशन है , वह सात चैनलों से इस ऑलंपियाड का पूर्ण रूप से प्रसारण करेगा । साथ ही सीसीटीवी के तहत वेबसाइट यानी सीसीटीवी डॉट कॉम भी उच्च गुणवत्ता वाले प्रोग्राम तैयार करेगा । सीसीटीवी डॉट कॉम के महानिर्देशक श्री वांग वन पीन ने कहा , वर्तमान में सीसीटीवी डॉट कॉम प्रति दिन पांच सौ घंटे के कानूनी कॉपीराइट प्राप्त उच्च गुणवत्ता वाले वीडियो प्रोग्राम प्रदान करता है , साथ ही उसे पास, 2 लाख 20 हजार घंटे वाले वीडियो प्रोग्राम निपटाने वाली क्षमता भी हासिल है। वह पेइचिंग ऑलंपियाड की नेट रिपोर्टिंग तथा टीवी प्रोग्रामों को एक साथ जोड़ने का भी प्रयास करेगा ।

इन के सिवा चीनी नेट सूचना कंपनी आदि ने भी कहा है कि वे पेइचिंग ऑलंपियाड की प्रतिस्पर्द्धाओं के लिए नेट तकनीक को समर्थन प्रदान करेंगे , और नेट उपभोक्ताओं को किसी भी समय पर सुरक्षात्मक और तेज़ी से सूचनाओं को ग्रहण करने की गारंटी देंगे ।

हाल ही में पेइचिंग म्युनिसिपल सरकार ने पांच देशी विदेशी विशेषज्ञों को ओलिंपिक के वरिष्ठ आर्थिक सलाहकार के रूप में निमंत्रण दिया । ओलिंपिक के बाद इन स्टेडियमों के इस्तेमाल पर सुझाव पेश करना उन का एक मुख्य काम होगा ।फ्रांसीसी विशेषज्ञ लोवेट के विचार में यह सवाल वास्तव में पेइचिंग के समग्र शहरी नियोजन का एक भाग है । स्टेडियमों का निर्माण सिर्फ 17 दिन के ओलिंपिक के लिए नहीं है । उन के निर्माण में शहर की सभी मांग का ख्याल किया जाना चाहिए।ओलिंपिक के दौरान कर्मचारियों व संस्थापनों की बडी मांग होगी ,पर ओलिंपिक के बाद इन की मांग अचानक कम हो जाएगी । इसलिए कुछ अंतरिम संस्थापन खरीदने के योग्य नहीं है ।वे किराये पर उपलब्ध होंगे ।चिरस्थाई संस्थापनों के रख रखाव पर पर्याप्त ध्यान दिया जाना चाहिए ताकि वे अधिक लंबे समय तक सेवा कर सकें ।